शादी का झांसा देकर अनाचार करने का आरोपी जेल दाखिल



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जशपुर – अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देते हुये युवती से जबरन अनाचार करने के आरोपी को पत्थलगांव पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार गत दिवस 13 अक्टूबर को थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत एक बीस वर्षीया पीड़िता युवती ने थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह कॉलेज में बीए की छात्रा है व वर्तमान में कम्प्यूटर का कोर्स भी कर रही है। गत वर्ष 04 जून 2024 को वह पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत अपने ही गाँव में अपनी रिश्ते की दीदी की शादी में आई हुई थी। इसी दौरान गांव के ही रहने वाले आरोपी अमन लकड़ा के साथ थोड़ी बहुत बातचीत होने लगी। बातचीत के दौरान ही आरोपी के द्वारा पीड़िता प्रार्थिया को बोला गया कि वह उसे पसंद करता है व शादी करना चाहता है। जिस पर पीड़िता प्रार्थिया आरोपी के झांसे में आ गई , उसी दिनांक को ही आरोपी के द्वारा प्रार्थिया के साथ शादी का झांसा देकर जबरन अनाचार किया गया। तब से लेकर14 सितम्बर 2025 तक आरोपी अमन के द्वारा समय – समय पर प्रार्थिया के साथ शादी का झांसा देकर अनाचार किया जाता रहा है। प्रार्थिया के द्वारा अब शादी हेतु कहने पर शादी करने से मना कर रहा है। चूंकि मामला महिला संबंधित अपराध से संबंधित होने पर पुलिस के द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुये तत्काल थाने में आरोपी अमन लकड़ा के विरुद्ध बीएनएस की धारा 64 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। विवेचन के दौरान पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर आरोपी अमन लकड़ा को हिरासत में लिया गया। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी अमन लकड़ा के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाये जाने पर पत्थलगांव पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे , उप निरीक्षक संतोष तिवारी , सहायक उप निरीक्षक खिरोवती बेहरा , आरक्षक पदुम वर्मा , कमलेश्वर वर्मा व आशीष टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
किसी भीअपराधी को बख्शा नही जायेगा – एसएसपी शशि मोहन सिंह
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं व बच्चों से सम्बन्धित अपराध को लेकर अत्यंत संवेदनशील है। पत्थलगांव क्षेत्र में एक युवती से दुष्कर्म के मामले में आरोपी अमन लकड़ा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। इस प्रकार के अपराध में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा।
गिरफ्तार आरोपी –
अमन लकड़ा उम्र 22 वर्ष , जिला – जशपुर (छत्तीसगढ़)।

The News Related To The News Engaged In The Apna Chhattisgarh Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

