मारो पीएम सेजेस में खेल महोत्सव का भव्य आयोजन।

0
IMG-20251014-WA1550.jpg

बेमेतरा । विनय सिंह, संवाददाता)। मारो पीएम सेजेस में आज सांसद खेल महोत्सव 2025 के प्रथम चरण का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता नगरीय प्रशासन के अंतर्गत खेल एवं युवा कल्याण विभाग, दुर्ग के निर्देशानुसार संपन्न हुई।

कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष धनलाल देश लहरे, सीएमओ सर, वार्ड पार्षद बसंत गुप्ता और एसएमडीसी अध्यक्ष नरेंद्र साहू की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य सरिता गुप्ता, व्याख्याता छेदु सिंह ठाकुर, संकुल समन्वयक रज्जु पेंडरिया सहित मारो संकुल के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के छात्र-छात्राएं और शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित थे।

प्रतियोगिता में खेल शिक्षकों के निर्देशन में छात्रों ने विविध खेलों में भाग लिया। कार्यक्रम में छात्रों ने कबड्डी, दौड़ (100 मी./ 400 मी.), खो-खो, फुगड़ी, कुर्सी दौड़ आदि खेलों का शानदार प्रदर्शन किया। आयोजकों ने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य न केवल खेलों के माध्यम से युवाओं में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ाना है, बल्कि उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से भी सशक्त बनाना है।

प्रतिभागियों ने उत्साह और उमंग के साथ खेलों में भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!