मनरेगा बचाव संग्राम : मजदूरों ने बुलंद की आवाज, योजना से छेड़छाड़ नहीं होने देंगे

0
IMG-20260124-WA0513.jpg

पथरिया/मुंगेली । मनरेगा योजना को कमजोर करने के प्रयासों के विरोध में मनरेगा बचाव संग्राम के तहत ग्राम पंचायत सिलतरा के आश्रित ग्राम भूलनकांपा में मनरेगा बाजार संगम का आयोजन किया गया। इस संगम में सैकड़ों मजदूर साथियों ने एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की और मनरेगा को गरीब व मेहनतकश जनता की जीवनरेखा बताया।

कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम वर्मा, शहर अध्यक्ष दीपक गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश मिरी सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में मजदूर उपस्थित रहे। मजदूरों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मनरेगा के तहत समय पर काम, पूरी मजदूरी और 100 दिन का रोजगार उनका संवैधानिक अधिकार है, जिसे किसी भी हाल में छीना नहीं जाने दिया जाएगा।

सभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने कहा कि मनरेगा गरीबों के लिए केवल योजना नहीं, बल्कि सम्मान के साथ जीवन यापन का आधार है। यदि इस योजना में कटौती या लापरवाही की गई तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेगी।

वहीं पथरिया ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश मिरी ने कहा कि मजदूरी भुगतान में देरी, काम बंद होना और अनियमितताओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी लगातार संघर्ष कर रही है और यह संग्राम आगे भी जारी रहेगा, जब तक मजदूरों को उनका हक नहीं मिल जाता।

इस अवसर पर जनपद सदस्य युगल वर्मा, पार्षद ओमकार यादव, पार्षद मनोज निषाद, पूर्व पार्षद संपत जायसवाल, पूर्व पार्षद धर्मेंद्र श्रीवास, मंडल अध्यक्ष प्रेम प्रकाश लोधी सहित प्रेम प्रकाश लोधी, मानस लोधी, खेमू साहू, तनिष्क कुर्रे, हिमेश गायकवाड़, खिलावन पथरी, संतोष वर्मा, सोनू सोनवानी, तिलेश्वर वर्मा, ओमप्रकाश राजपूत, विषम राजपूत, पुनाराम यादव, राजेश गेंदले, विजय गेंदले सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व मजदूर साथी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में मजदूरों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि मनरेगा बचाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा और मजदूरों के अधिकारों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!