हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवसपुलिस परेड ग्राउंड में हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे ध्वजारोहण

0
Screenshot_20260124_144620.jpg

बिलासपुर । जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। शनिवार सुबह पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्य समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल संपन्न हुआ। रिहर्सल के दौरान मुख्य अतिथि का आगमन, स्वागत, ध्वजारोहण, परेड सलामी, मार्चपास्ट, परेड कमांडरों से परिचय, पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अभ्यास किया गया।

मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण करेंगे। रिहर्सल के दौरान पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने व्यवस्थाओं का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

रिहर्सल में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। तेरह टुकड़ियों ने आकर्षक मार्चपास्ट कर अनुशासन और एकता का संदेश दिया। समारोह में छत्तीसगढ़ के विकास को दर्शाती विभागीय झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

मुख्य समारोह का संचालन पूर्व वर्षों की तरह व्याख्याता द्वय सौरभ सक्सेना एवं मुकुल शर्मा करेंगे। अंतिम रिहर्सल को देखने बड़ी संख्या में शहरवासी, छात्र-छात्राएं, अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!