टी.पी.नगर गुरुद्वारा में 40 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन

0
IMG-20260124-WA1025.jpg

उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न

रायपुर/कोरबा ।कोरबा शहर के टी.पी.नगर स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा परिसर में 40 लाख रुपये की लागत से किए जाने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन आज गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश के वाणिज्य उद्योग, श्रम, आबकारी एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री लखनलाल देवांगन मुख्य अतिथि तथा महापौर संजूदेवी राजपूत अध्यक्षता में उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर मंत्री देवांगन ने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि सभी कार्य उच्च गुणवत्ता, निर्धारित समयसीमा एवं अपेक्षित गति के साथ पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


सीएसआर मद से होंगे विकास कार्य

गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा परिसर में सीएसआर मद से 40 लाख रुपये की लागत से पेवर ब्लॉक लगाए जाएंगे, साथ ही अन्य आवश्यक विकास कार्य भी कराए जाएंगे। इन कार्यों का भूमिपूजन मंत्री देवांगन एवं महापौर राजपूत के करकमलों से किया गया।

अपने उद्बोधन में मंत्री देवांगन ने कहा कि यह समाज की बहुप्रतीक्षित मांग थी, जो गुरुजी की कृपा से आज पूरी हुई। उन्होंने बताया कि समाज द्वारा लगभग साढ़े 38 लाख रुपये के कार्य का अनुमान दिया गया था, किंतु धन की कमी न हो, इस उद्देश्य से 40 लाख रुपये की स्वीकृति दिलाई गई है।
उन्होंने कहा कि कोरबा क्षेत्र के सभी समाजों का उन्हें सदैव स्नेह और आशीर्वाद मिलता रहा है। सिख समाज त्याग, वीरता और बलिदान के लिए जाना जाता है और समाज का सहयोग उनके लिए प्रेरणास्रोत है।


लंगर हाल के जीर्णोद्धार की घोषणा

कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों की मांग पर महापौर संजूदेवी राजपूत ने गुरुद्वारा परिसर स्थित लंगर हाल के जीर्णोद्धार की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन द्वारा गुरुद्वारा परिसर को विकास कार्यों की सौगात दी गई है, इसके लिए वे उनका आभार व्यक्त करती हैं।
महापौर ने कहा कि कोरबा के विकास के लिए विभिन्न मदों से लगातार फंड की व्यवस्था की जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप सभी वार्डों में विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया कि उनके विश्वास पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।


महापौर कार्यकाल में दी थी लंगर हाल की सौगात

गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा प्रबंधन समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी अमरीक सिंह धंजल ने कहा कि जब लखनलाल देवांगन कोरबा के महापौर थे, तब उन्होंने गुरुद्वारा परिसर में लंगर हाल का निर्माण कराया था। इसके साथ ही प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य विकास कार्य भी कराए गए थे। उन्होंने कहा कि उस समय मंत्री देवांगन ने स्पष्ट कहा था कि ड्राइंग समाज की होगी और फंड की व्यवस्था वे स्वयं करेंगे। उनके कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को आज भी कोरबा की जनता याद करती है।


ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में पार्षद नरेन्द्र देवांगन, अशोक चावलानी, प्रेमलता बंजारे, युगल कैवर्त, रमाशंकर साहू, प्रफुल्ल तिवारी, नरेन्द्र पाटनवार, गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के जतीन्दर सिंह, परविंदर सिंह भाटिया, अमरीक सिंह धंजल, गुरूभेज सिंह, अमृत सिंह, रघुवीर सिंह, सोनू भाटिया, सुखविंदर सिंह, देवेन्द्र सिंह, जसप्रीत कौर, जसवीर कौर, सुखविंदर सिंह धंजल, लक्ष्य चतुर्वेदी, इन्द्रराज सिंह भाटिया, करतार सिंह, जगवीर सिंह, हरदीप सिंह, बलविंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!