विशेष गहन पुनरीक्षण 2026: पर्यवेक्षक अभिनव गुप्ता ने कबीरधाम में एसआईआर कार्यों का किया निरीक्षण


दावा–आपत्ति शिविरों की प्रगति की ली जानकारी, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
कवर्धा। रिपोर्टर ✒️कमलेश सिंह


भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अतिरिक्त महानिदेशक, आयकर विभाग, नई दिल्ली अभिनव गुप्ता को निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के लिए मतदाता सूची पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में उन्होंने बुधवार को कबीरधाम जिले के प्रवास के दौरान जिले में संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यों का निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान पर्यवेक्षक अभिनव गुप्ता ग्राम पंचायत छिरहा पहुंचे, जहां आयोजित दावा–आपत्ति शिविर का अवलोकन किया। शिविर में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विकास जैन द्वारा प्राप्त दावों एवं आपत्तियों पर नियमानुसार सुनवाई की जा रही थी। पर्यवेक्षक ने शिविर में उपस्थित विभिन्न मतदान केंद्रों के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) तथा स्थानीय मतदाताओं से चर्चा कर पुनरीक्षण प्रक्रिया की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने मतदाता सूची को त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनाए रखने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया।
इसके पश्चात पर्यवेक्षक अभिनव गुप्ता ने तहसील कार्यालय कवर्धा का भी निरीक्षण किया। यहां तहसीलदार परमेश्वर लाल मंडावी एवं तहसीलदार सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रीति लारोकर द्वारा नो मैपिंग एवं तार्किक विसंगतियों से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई की जा रही थी। इस दौरान प्रस्तुत दस्तावेजों का पर्यवेक्षक द्वारा सूक्ष्म परीक्षण किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पुनरीक्षण प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी, समयबद्ध एवं त्रुटिरहित बनाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के अवसर पर उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर मनोज केसरिया, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर जयशंकर उरांव, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र पैकरा, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 72-कवर्धा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



