सभी विभाग गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ करें कार्य — कलेक्टर गोपाल वर्मा

0
IMG-20260127-WA0469.jpg

आम नागरिकों के आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश
जनमन योजना के कार्यों में गति लाने पर जोर, समय-सीमा बैठक में हुई समीक्षा

कवर्धा। रिपोर्टर कमलेश सिंह

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कहा कि आम नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर जिला कार्यालय पहुंचते हैं, जहां उनके आवेदन प्राप्त किए जाते हैं। इन आवेदनों की समीक्षा कर उन्हें संबंधित विभागों को भेजा जाता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागों के पास प्राप्त सभी आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित क्रियान्वयन करते हुए समय पर निराकरण सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक समय-सीमा बैठक में विभागों को भेजे गए आवेदनों की प्रगति एवं निराकरण की समीक्षा की जाएगी।

कलेक्टर गोपाल वर्मा जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि आम नागरिकों को अपने कार्यों के लिए भटकना न पड़े। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिला अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि अनुविभाग स्तर पर ही समस्याओं का निराकरण हो जाए, तो नागरिकों को जिला मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

बैठक में एडीएम विनय पोयाम, नरेन्द्र पैकरा, पडरिया एसडीएम संदीप ठाकुर, बोड़ला एसडीएम सागर सिंह राज, सहसपुर लोहारा एसडीएम शिल्पा देवांगन सहित समस्त जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिले में संचालित विभिन्न महत्वपूर्ण शासकीय योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत ई-केवाईसी, लैंड सीडिंग एवं आधार सीडिंग की स्थिति की जानकारी लेते हुए इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही तीन दिनों के भीतर सैचुरेशन पूर्ण करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संस्थागत प्रसव की समीक्षा करते हुए इसमें प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड निर्माण में भी तेजी लाने को कहा। इसके अलावा विद्यार्थियों के अपार आईडी निर्माण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने शिक्षा, राजस्व एवं पंचायत विभाग को आपसी समन्वय के साथ लंबित अपार आईडी निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन विद्यार्थियों के जन्म प्रमाण पत्र अब तक नहीं बने हैं, उनकी सूची मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं संबंधित तहसीलदारों को भेजी जाए, ताकि लंबित प्रकरणों के निराकरण के साथ अपार आईडी निर्माण का कार्य समय पर पूरा किया जा सके।

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिले में संचालित जनमन योजना के अंतर्गत स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने आवास निर्माण, आंगनबाड़ी भवन, छात्रावास, सड़क निर्माण एवं बिजली व्यवस्था से संबंधित कार्यों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जनमन योजना के अंतर्गत संचालित सभी कार्यों में निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ प्रगति सुनिश्चित की जाए।

कलेक्टर ने संबंधित विभागों एवं क्रियान्वयन एजेंसियों को नियमित मॉनिटरिंग करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि योजना अंतर्गत कोई भी स्वीकृत कार्य अप्रारंभित नहीं रहना चाहिए तथा सभी कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कर पूर्णता की दिशा में आगे बढ़ाया जाए। साथ ही अधिकारियों को आपसी समन्वय एवं नियमित समीक्षा के माध्यम से योजनाओं की प्रभावी प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि समय पर आम जनता को योजनाओं का लाभ मिल सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!