चिल्हाटी में केवट निषाद समाज का भूमि पूजन, विधायक दिलीप लहरिया ने दी 10 लाख की घोषणा



रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय बिलासपुर
पचपेड़ी। पचपेड़ी क्षेत्र की ग्राम पंचायत चिल्हाटी में केवट निषाद समाज के लिए समुदायिक भवन निर्माण के अवसर पर भव्य भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर विधायक दिलीप लहरिया ने 10 लाख रुपए की घोषणा करते हुए भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया।
कार्यक्रम में जनपद सभापति सरिता नरेन्द्र नायक ने भी समुदायिक भवन के पास शौचालय निर्माण कराने की घोषणा की। भूमि पूजन के प्रथम चरण में बिलासा केवटीनदाई के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया गया।

समाज द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कर्मा ददरिया, पंथी, सुवा जैसे लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिसने ग्रामवासियों का मन मोह लिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दिलीप लहरिया उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नरेन्द्र नायक भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष एवं सभापति, विनोद पैकरा सरपंच प्रतिनिधि चिल्हाटी, बृजलाल यादव उपसरपंच, डा. विजय अवध्या, नंद किशोर, लहरी ताराचंद वर्मा कांग्रेस जोन प्रभारी, धनेश बांधे, परमानंद नायक निहाली केवट, विनय केवट और केवट निषाद समाज के अन्य गणमान्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सामाजिक समरसता और संस्कृति का संगम देखने को मिला, और समाज के विकास के लिए इस पहल को समुदाय द्वारा अत्यंत स्वागत किया गया।

The News Related To The News Engaged In The Apna Chhattisgarh Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

