उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा सतचंडी महायज्ञ व श्रीराम कथा में हुए शामिलग्राम सुतियापाठ में सड़क मुरमीकरण के लिए 15 लाख की घोषणा


रिपोर्टर ✒️ कमलेश सिंह
कवर्धा । उप मुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम सुतियापाठ में आयोजित सतचंडी महायज्ञ, गौ-प्रतिष्ठा महायज्ञ एवं शिव महापुराण कथा में शामिल हुए। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम उड़ियाकला में आयोजित कुण्डात्मक अतिरुद्ध महायज्ञ एवं श्रीराम कथा में भी श्रद्धापूर्वक सहभागिता निभाई। धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की।



उप मुख्यमंत्री ने व्यासपीठ पर विराजमान साधु-संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया तथा यज्ञ स्थल की परिक्रमा कर धार्मिक आयोजनों में सक्रिय भागीदारी की। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं एवं ग्रामीणों के साथ बैठकर आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव किया। आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति से पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में सराबोर नजर आया।

धार्मिक कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ग्राम सुतियापाठ में सड़क के मुरमीकरण (मेटलिंग) कार्य के लिए 15 लाख रुपये की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कार्य प्राथमिकता से कराया जाएगा, जिससे आवागमन सुगम हो सके और गांव का विकास सुनिश्चित हो।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराएं समाज को जोड़ने का कार्य करती हैं। ऐसे आयोजनों से आध्यात्मिक चेतना का प्रसार होता है और सामाजिक समरसता मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि कथा स्थल के समग्र विकास के लिए भी विभिन्न कार्य स्वीकृत किए गए हैं। संत निवास, गौशाला निर्माण, सड़क निर्माण सहित अन्य आधारभूत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में यह क्षेत्र एक प्रमुख धार्मिक एवं आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित होगा।
उप मुख्यमंत्री ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक गौ पालन अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गौ पालन धार्मिक आस्था के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बनाता है। दुग्ध उत्पादन, जैविक खेती तथा गोबर-गौमूत्र आधारित उत्पादों से किसानों की आय में वृद्धि संभव है। उन्होंने कामना की कि माता हिंगलाज माई की कृपा क्षेत्र पर बनी रहे और यह पावन भूमि धर्म, संस्कृति एवं विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर रहे।
इस अवसर पर लालाराम साहू, परदेशी पटेल, भुखन साहू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु, जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी एवं कथा प्रेमी उपस्थित रहे।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



