उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर व्यक्त की संवेदनाएं

0
IMG-20260128-WA0884.jpg

रिपोर्टर ✒️ कमलेश सिंह

कवर्धा। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम बचेड़ी में गंधर्व परिवार के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोकाकुल परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया।

उप मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुखद घड़ी में वे अकेले नहीं हैं, पूरा समाज उनके साथ खड़ा है। उन्होंने परिजनों को धैर्य और साहस बनाए रखने का संदेश दिया तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

उन्होंने कहा कि जीवन और मृत्यु प्रकृति का शाश्वत सत्य है, किंतु अपनों के जाने का दुख अत्यंत पीड़ादायक होता है। ऐसे समय में समाज और जनप्रतिनिधियों का साथ शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करता है। उप मुख्यमंत्री ने परिवारजनों से व्यक्तिगत चर्चा कर उनका हालचाल जाना और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर लालाराम साहू, परदेशी पटेल, भूखन साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!