मुंगेली में माइंड्स आई इंटरनेशनल स्कूल का ‘टैलेंट टाइम प्रोग्राम 29 जनवरी को

0
IMG-20260128-WA0931.jpg

मुंगेली । शहर के प्रतिष्ठित माइंड्स आई इंटरनेशनल स्कूल द्वारा विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में ‘टैलेंट टाइम प्रोग्राम 2026’ का भव्य आयोजन गुरुवार, 29 जनवरी 2026 को किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से रेहुटा रोड, कामता, मुंगेली स्थित विद्यालय परिसर में आयोजित होगा। कार्यक्रम में बच्चों की रचनात्मकता, कौशल और छिपी प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा। सांस्कृतिक संगीत व नृत्य प्रस्तुतियों के साथ-साथ कला एवं कौशल प्रदर्शन, प्रेरणादायी उद्बोधन तथा प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह भी आयोजन का प्रमुख आकर्षण रहेगा।

इस गरिमामय अवसर पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में तथा मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। विद्यालय प्रबंधन के अनुसार यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उनकी प्रतिभा को पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को अपनी कला प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। विद्यालय के डायरेक्टर आलोक पाठक, सुरेश सतपाल और प्राचार्य संतोष सिंह ने जिले के गणमान्य नागरिकों, अभिभावकों एवं शिक्षा प्रेमियों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।
विद्यालय प्रबंधन, स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं और आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!