तक्षशिला स्कूल में सीता स्वयंवर की गूंज, नशा मुक्ति का सशक्त संदेशवार्षिक उत्सव में 100 से अधिक होनहार विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

0
IMG-20260128-WA0795.jpg

रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय

जोंधरा। तक्षशिला उच्च माध्यमिक विद्यालय जोंधरा में वार्षिक उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के 100 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक जागरूकता का सुंदर संगम देखने को मिला।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री चंद्र प्रकाश सूर्या तथा विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य राधा खिलावन पटेल रहीं। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया और कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

सीता स्वयंवर नाटक रहा आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सीता स्वयंवर नाटक रहा। बच्चों ने रामायण के पौराणिक दृश्यों को मंच पर जीवंत कर दिया। संवाद, अभिनय और वेशभूषा ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। ग्रामीणों और अभिभावकों ने बच्चों की कला की जमकर सराहना की।

इसके साथ ही नशा मुक्ति पर आधारित विशेष नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई, जिसमें यह संदेश दिया गया कि नशा किस प्रकार हंसते-खेलते परिवारों को बर्बादी की ओर ले जाता है। बच्चों की इस प्रस्तुति ने समाज को जागरूक करने का प्रभावी कार्य किया।

शिक्षा ही प्रगति का आधार
समारोह को संबोधित करते हुए चंद्र प्रकाश सूर्या ने कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति और राष्ट्र के विकास का सबसे मजबूत आधार है। उन्होंने विद्यार्थियों से अनुशासन और लगन के साथ अध्ययन करने का आह्वान किया। जिला पंचायत सदस्य राधा खिलावन पटेल ने कहा कि परिश्रम, आत्मविश्वास और अनुशासन के साथ किया गया प्रयास निश्चित रूप से सफलता दिलाता है।

विद्यालय के प्राचार्य पुनेश कुमार पटेल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी दी।

मेधावी विद्यार्थियों को मिला सम्मान
सम्मान समारोह के दौरान मंच पर 100 से अधिक विद्यार्थियों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। सम्मान पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि हरीश पटेल, कामता पटेल, अमित कुमार, किशन, उदय, सूर्यकांत, आकाश मरकाम, साहिल केवर्त, देव पटेल, अनुराग सहित छात्राओं में नीतीशा, चंचल, चांदनी और गीतांजलि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

ग्रामीणों की रही भारी उपस्थिति
कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरन सिंह ठाकुर, रोहित कुमार पटेल और यादराम मरावी का विशेष योगदान रहा। समारोह में जोंधरा एवं आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण, अभिभावक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। लोकनाथ बंजारे और उत्तरा रात्रे सहित स्थानीय प्रतिनिधियों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन द्वारा अभिभावकों, शिक्षकों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!