एक ही व्यक्ति द्वारा दो स्थानों पर कार्य करने का मामला, जिला चिकित्सालय मुंगेली में जांच के आदेश

0
IMG-20260129-WA0498.jpg

मुंगेली । जिला चिकित्सालय मुंगेली (छत्तीसगढ़) में एक ही व्यक्ति द्वारा दो अलग-अलग स्थानों पर कार्य करने के मामले को लेकर प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला चिकित्सालय मुंगेली द्वारा इस संबंध में जांच के आदेश जारी किए गए हैं।

जारी आदेश के अनुसार यह मामला विकास कुमार महिलांग, ओ.टी. अटेंडर (जीविस) से संबंधित है, जिनके बारे में शिकायत प्राप्त हुई थी कि वे जिला चिकित्सालय मुंगेली में ओ.टी. अटेंडर के पद पर कार्यरत रहते हुए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मुंगेली शाखा में भी कार्य कर रहे हैं। एक ही व्यक्ति द्वारा एक साथ दो स्थानों पर कार्य करना सेवा नियमों का उल्लंघन माना जा रहा है।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक द्वारा तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है। समिति में

डॉ. के.एस. कंवर (पैथोलॉजी विशेषज्ञ),

डॉ. शिवनाथ सिंह सिदार (नेत्र विशेषज्ञ) तथा

डॉ. संदीप कुमार पाटिल (आर.एम.ओ.)
को शामिल किया गया है।


जांच समिति को निर्देश दिए गए हैं कि वे पूरे मामले का सूक्ष्म अवलोकन करते हुए 02 दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। जांच के लिए उपस्थिति पंजिका की छायाप्रति, ड्यूटी रोस्टर तथा बैंक स्टेटमेंट जैसे दस्तावेजों को संलग्न किया गया है, ताकि तथ्यों की गहराई से पड़ताल की जा सके।

इसके साथ ही इस प्रकरण की जानकारी अध्यक्ष, जीवन दीप समिति, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मुंगेली, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मुंगेली को भी सूचनार्थ भेजी गई है। संबंधित कर्मचारी श्री विकास कुमार महिलांग को भी जांच में सहयोग करने एवं आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन का कहना है कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की वैधानिक एवं विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग में पारदर्शिता और अनुशासन को लेकर सख्त संदेश माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!