ग्राम फुलवारी में अखंड नवधा रामायण, क्षेत्र की सुख-शांति व समृद्धि की कामना।


लोरमी/मुंगेली । ग्राम फुलवारी में आस्था और भक्ति भाव के साथ अखंड नवधा रामायण का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ। आयोजन के दौरान पूरा गांव रामनाम की गूंज, भजन-कीर्तन और चौपाइयों के सस्वर पाठ से भक्तिमय वातावरण में सराबोर नजर आया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर प्रभु श्रीराम के चरणों में शीश नवाया और क्षेत्र की सुख-शांति व समृद्धि की मंगल कामना की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जनपद पंचायत सदस्य एवं बजरंग ट्रैक्टर संचालक अशोक चंद्राकर रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि अखंड नवधा रामायण जैसे धार्मिक आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और लोगों को धर्म, संस्कार व नैतिक मूल्यों से जोड़ते हैं। प्रभु श्रीराम का जीवन सत्य, मर्यादा, त्याग और कर्तव्य का अनुपम उदाहरण है, जिसे अपनाकर समाज को नई दिशा दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि राम नाम का स्मरण व्यक्ति को आत्मिक शांति देता है और सामाजिक सद्भाव को मजबूत करता है।
मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्तमान समय में जब सामाजिक ताना-बाना कमजोर हो रहा है, ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा, समरसता और सद्भाव की भावना प्रबल होती है। रामायण केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला सिखाने वाला महाग्रंथ है, जो हर व्यक्ति को कर्तव्य पथ पर अग्रसर करता है।
अखंड नवधा रामायण में नवधा भक्ति—श्रवण, कीर्तन, स्मरण, पादसेवन, अर्चन, वंदन, दास्य, सख्य और आत्मनिवेदन—का महत्व बताया गया। वक्ताओं ने कहा कि नवधा भक्ति के माध्यम से व्यक्ति ईश्वर से सीधा जुड़ाव महसूस करता है और समाज में सकारात्मक सोच का विकास होता है। श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम से लोरमी विधानसभा क्षेत्र सहित ग्राम फुलवारी एवं आसपास के अंचल की खुशहाली और जनकल्याण की प्रार्थना की।
इस अवसर पर लखन कश्यप, नगर पालिका परिषद लोरमी के नेता प्रतिपक्ष सालिक बंजारे, पार्षद शशांक वैष्णव, धनंजय दुबे, जनपद सदस्य मध्यम पटेल तथा सोहन वर्मा की उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने रामायण पाठ में सहभागिता कर धार्मिक वातावरण को और अधिक भक्तिमय बनाया।
कार्यक्रम के समापन पर विधिवत आरती संपन्न हुई, इसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आयोजन को सफल बनाने में ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान रहा। कुल मिलाकर, ग्राम फुलवारी में आयोजित अखंड नवधा रामायण ने भक्ति, विश्वास और सामाजिक एकता का प्रेरक संदेश दिया।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.




