ग्राम पंचायत घानाघाट में पंचायत सचिव के स्थानांतरण की मांग, सरपंच ने सीईओ जनपद को सौंपा आवेदन

0
Screenshot_20260129_193934.jpg

मुंगेली । जनपद पंचायत लोरमी अंतर्गत ग्राम पंचायत घानाघाट में पदस्थ पंचायत सचिव के व्यवहार और कार्यप्रणाली को लेकर असंतोष सामने आया है। ग्राम पंचायत धानाघाट की सरपंच द्वारा जनपद पंचायत लोरमी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लिखित आवेदन सौंपकर पंचायत सचिव के स्थानांतरण की मांग की गई है।

आवेदन में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत घानाघाट में पंचायत सचिव हेमंत सिंह ध्रुव विगत लगभग 10 वर्षों से पदस्थ हैं। सरपंच का आरोप है कि सचिव के व्यवहार से पंचायत के सभी सदस्य एवं ग्रामवासी त्रस्त हैं। शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों एवं जनप्रतिनिधियों को समय पर नहीं दी जाती, जिससे पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं।

आवेदन में यह भी कहा गया है कि पंचायत सचिव का अधिकांश समय पंचायत मुख्यालय के बाहर व्यतीत होता है। सचिवालय समय पर नहीं खुलता, जिससे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक कार्यों के लिए ग्रामीणों को बार-बार भटकना पड़ता है। पंचायत सचिव एवं सरपंच के बीच समन्वय की कमी के कारण पंचायत के कार्य प्रभावित हो रहे हैं और ग्राम पंचायत का संचालन सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है।

सरपंच ने अपने आवेदन में यह भी उल्लेख किया है कि पंचायत सचिव द्वारा मनमानी रवैया अपनाया जा रहा है, जिससे पंचायत के विकास कार्यों एवं प्रशासनिक कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। इससे ग्राम पंचायत की छवि भी प्रभावित हो रही है।

अंत में सरपंच ने जनहित को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत धानाघाट से पंचायत सचिव के शीघ्र स्थानांतरण की मांग की है, ताकि पंचायत कार्यों का संचालन सुचारू रूप से हो सके और ग्रामीणों को समय पर शासकीय सेवाओं का लाभ मिल सके।

अब देखना होगा कि जनपद पंचायत प्रशासन इस आवेदन पर क्या कार्रवाई करता है और ग्राम पंचायत धानाघाट के ग्रामीणों को कब राहत मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!