अमरकंटक बैंक से मिली बीमा राशि बनी परिवार का सहाराप्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से मिली दो लाख की सहायता

0
IMG-20260128-WA0778.jpg

संवाददाता – श्रवण कुमार उपाध्याय

अमरकंटक। मां नर्मदा की उद्गम स्थली एवं पवित्र नगरी अमरकंटक में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक पीड़ित परिवार के लिए संकट की घड़ी में आर्थिक संबल बनकर सामने आई है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक (लालपुर) के समीप स्थित ग्राम पमरा निवासी 41 वर्षीय कुंती बाई सिंह कुशराम को अपने पति के आकस्मिक निधन के बाद इस योजना के अंतर्गत दो लाख रुपये की बीमा राशि प्राप्त हुई, जिससे परिवार को बड़ी राहत मिली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पमरा निवासी अमीन सिंह कुशराम का आकस्मिक निधन 27 अगस्त 2025 को उनके निवास पर हो गया था। अचानक हुई इस घटना से पत्नी कुंती बाई कुशराम, पुत्री सरोजनी सिंह कुशराम (25 वर्ष) एवं पुत्र संदीप सिंह कुशराम (23 वर्ष) गहरे शोक में डूब गए। पारिवारिक दुख के साथ-साथ सामाजिक कार्यक्रमों और आगामी विवाह आयोजनों को लेकर आर्थिक चिंता भी परिवार पर आ गई थी।

इसी दौरान परिजनों को जानकारी मिली कि स्वर्गीय अमीन सिंह कुशराम ने अपने जीवनकाल में भारतीय स्टेट बैंक भेजरी कियोस्क शाखा में खोले गए खाते के माध्यम से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा कराया था। इस योजना में मात्र 436 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर दो लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है। जानकारी मिलने के बाद कुंती बाई अपने पुत्र-पुत्री के साथ अमरकंटक स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा पहुंचीं, जहां शाखा प्रबंधक गौरव उपाध्याय ने खाते से संबंधित बीमा की पुष्टि की और आवश्यक दस्तावेज जमा कराने के निर्देश दिए।

परिजनों द्वारा मृत्यु प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड एवं बैंक खाता विवरण शीघ्र ही बैंक में जमा कर दिए गए। शाखा प्रबंधन द्वारा नियमानुसार प्रक्रिया पूर्ण कर वरिष्ठ कार्यालय से स्वीकृति प्राप्त की गई। इसके पश्चात बुधवार, 28 जनवरी 2026 को भारतीय स्टेट बैंक अमरकंटक शाखा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामलाल रौतेल ने स्वर्गीय अमीन सिंह कुशराम की पत्नी कुंती बाई कुशराम को दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर समीपी ग्राम भरनी निवासी कमल किशोर साहू भी उपस्थित रहे।

पति के निधन के बाद प्राप्त यह बीमा राशि परिवार के लिए एक मजबूत आर्थिक सहारा साबित हुई है। कुंती बाई कुशराम ने चेक की राशि अपने बैंक खाते में जमा कर दी है। उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय अमीन सिंह कुशराम ने वर्ष 2014 में भारतीय स्टेट बैंक भेजरी शाखा में खाता खुलवाया था और नियमित रूप से छोटी-छोटी बचत जमा करते रहे, जिसका लाभ आज उनके परिवार को मिला।

यह पूरा प्रकरण प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की उपयोगिता और महत्व को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। कम प्रीमियम में मिलने वाली यह योजना असमय मृत्यु की स्थिति में परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान कर वास्तव में गरीब और मध्यम वर्ग के लिए संजीवनी साबित हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!