सेना में महिला सेना पुलिस पद के लिए भर्ती रैली 23 फरवरी को पुलिस ग्राउंड झिन्झारी कटनी में होगा आयोजन, छत्तीसगढ़ के 33 जिलों की अभ्यर्थी होंगी शामिल


रिपोर्टर – कमलेश सिंह
कवर्धा। सेना भर्ती कार्यालय द्वारा महिला सेना पुलिस पद के लिए भर्ती रैली का आयोजन 23 फरवरी 2026 को पुलिस ग्राउंड झिन्झारी, कटनी (मध्य प्रदेश) में किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया में सेना भर्ती कार्यालय रायपुर (छत्तीसगढ़) के अंतर्गत आने वाले सभी 33 जिलों की वे महिला उम्मीदवार भाग लेंगी, जो कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) में सफल घोषित की गई हैं।


जानकारी के अनुसार भारतीय सेना द्वारा 30 जून 2025 से 10 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में उत्तीर्ण महिला उम्मीदवारों को ही भर्ती रैली के अंतर्गत शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन एवं अन्य भर्ती प्रक्रियाओं में सम्मिलित होने का अवसर दिया जाएगा।

भर्ती रैली के दौरान शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं दस्तावेज सत्यापन में सफल महिला उम्मीदवारों की चिकित्सा जांच 24 फरवरी 2026 को सेना अस्पताल जबलपुर में कराई जाएगी। भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने की तैयारी सेना भर्ती कार्यालय द्वारा की गई है।
रैली में भाग लेने वाली योग्य महिला उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जॉइन इंडियन आर्मी (JIA) वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं, साथ ही उनके पंजीकृत ई-मेल पते पर भी भेजे गए हैं। उम्मीदवारों को भर्ती रैली में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड के साथ रैली अधिसूचना में उल्लेखित सभी आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य रूप से लाने होंगे। इसके अलावा आधार कार्ड से लिंक मोबाइल फोन साथ रखना भी जरूरी बताया गया है।
सेना भर्ती कार्यालय ने सभी पात्र महिला उम्मीदवारों से निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर उपस्थित होकर भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की है। महिला सेना पुलिस पद के लिए आयोजित यह भर्ती रैली युवतियों के लिए भारतीय सेना में सेवा करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



