शिक्षा के साथ संस्कृति का संगम

0
IMG-20260129-WA0712.jpg

मुंगेली। शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला कोसमा में वार्षिकोत्सव समारोह हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच रानू मेवाराम कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि उपसरपंच रेशमा पात्रे की विशेष उपस्थिति रही। इस अवसर पर पंचगण, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती पूजन के साथ किया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोकगीत एवं लोकनृत्य सुआ, करमा, पंथी, राउत नाचा के साथ-साथ देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में समां बांध दिया, जिसकी उपस्थित जनसमूह ने मुक्त कंठ से सराहना की।

मंच संचालन शिक्षक मनोज कश्यप द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए समापन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता करने वाले सभी विद्यार्थियों को अतिथियों के करकमलों से प्रमाण पत्र एवं पेन प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान शिक्षक महेंद्र सिंह गेंदले को डायरी, पेन एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।

अतिथियों ने अपने संबोधन में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ संस्कारों का समावेश ही सशक्त समाज की नींव रखता है। उन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर परिश्रम, अनुशासन और सांस्कृतिक मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम की सफलता में शिक्षकों एवं ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा। समारोह में प्रधान पाठक राजेश्वरी पात्रे सहित शिक्षक रजनी कश्यप, खीरेंद्र साहू, मनोज कश्यप, सुशील यादव, रामकुमार साहू, खुमेश्वर सोनवानी, महेंद्र सिंह गेंदले, गौतम साहू, धरम दास तथा शाला प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

वार्षिकोत्सव समारोह ने विद्यार्थियों में नई ऊर्जा, आत्मविश्वास एवं प्रतिस्पर्धात्मक भावना का संचार किया, जिसे ग्रामीणों ने भरपूर सराहना के साथ सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!