माइंड्स आई इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक सम्मेलन समारोह भव्यता के साथ संपन्न

0
Screenshot_20260129_214605.jpg

देशभक्ति, संस्कृति और बौद्धिक प्रतिभा का रहा अद्भुत संगम

मुंगेली । माइंड्स आई इंटरनेशनल स्कूल, मुंगेली में आयोजित वार्षिक सम्मेलन समारोह हर्षोल्लास, उत्साह और देशभक्ति के रंग में सराबोर रहा। समारोह का शुभारंभ छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री अरुण साव द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही सभागार में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ और कार्यक्रम की भव्य शुरुआत हुई।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल तथा जिला सीओ प्रभाकर पाण्डेय उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों ने वातावरण को राष्ट्रप्रेम की भावना से ओत-प्रोत कर दिया। भावपूर्ण प्रस्तुतियों पर सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

वार्षिक सम्मेलन के दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक श्रृंखला प्रस्तुत की। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने शास्त्रीय, लोक एवं आधुनिक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। प्रस्तुतियों ने यह संदेश दिया कि विद्यालय शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ सांस्कृतिक विकास को भी समान महत्व दे रहा है। बच्चों के आत्मविश्वास से भरे प्रदर्शन ने अभिभावकों को गर्व की अनुभूति कराई।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण मिड ब्रेन एक्टिवेशन, अबाकस एवं कैलेंडर एक्टिविटी की प्रस्तुति रही। विद्यार्थियों ने मंच पर कम समय में कठिन गणनाएं कर अपनी बौद्धिक क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे उपस्थित दर्शक आश्चर्यचकित रह गए। इन गतिविधियों ने यह सिद्ध किया कि विद्यालय आधुनिक शिक्षण पद्धतियों के माध्यम से स्मरण शक्ति, एकाग्रता और तार्किक क्षमता के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

अपने संबोधन में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि ऐसे विद्यालय समाज को नई दिशा देते हैं, जहां शिक्षा के साथ संस्कार और कौशल का समन्वय होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने अनुशासन, परिश्रम और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी के महत्व पर प्रकाश डाला। जिला सीओ प्रभाकर पाण्डेय ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए विद्यालय परिवार को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया। यह वार्षिक सम्मेलन समारोह शिक्षा, संस्कृति और बौद्धिक विकास का सशक्त संगम बनकर यादगार रूप में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!