मुंगेली में कनौजिया श्रीवास समाज का निर्विरोध चयन, मुकेश श्रीवास बने अध्यक्ष और रंजीत श्रीवास बने सचिव

0
IMG-20251015-WA0771.jpg

मुंगेली । कनौजिया श्रीवास समाज, मुंगेली की बैठक आज समाजिक सद्भाव और उत्साह के माहौल में सम्पन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से मुकेश श्रीवास (पिता स्व. राजेंद्र श्रीवास, बांकी) को अध्यक्ष तथा रंजीत श्रीवास (पिता स्व. ललित श्रीवास, चीनू) को सचिव पद पर निर्विरोध मनोनीत किया गया।

बैठक में समाज के सैकड़ों सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह अवसर समाज के लिए गर्व और हर्ष का विषय रहा। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी समाजजनों का आभार व्यक्त किया और समाज की एकता एवं प्रगति के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश श्रीवास ने कहा कि — “आप सभी का प्रेम और विश्वास ही मेरी ऊर्जा का स्रोत रहेगा। संगठन की मजबूती और जनसेवा के मार्ग पर मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करता रहूंगा।”

कार्यक्रम में बताया गया कि आगामी माह में समाज की नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया जाएगा।

इस अवसर पर बिलासपुर, नवागढ़ और रतनपुर इकाई के अध्यक्षों सहित उनकी टीमों ने उपस्थिति दर्ज कर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दीं। साथ ही समाज के पूर्व अध्यक्ष कार्तिक श्रीवास, पूर्व सचिव छेदीलाल श्रीवास, तथा वरिष्ठ सदस्य जलेश, नरेश, रघुराज, सीताराम, लूमन, विक्की, प्रदीप, अंतू, रमेश, युवराज, घनश्याम, रवि, रज्जू, घुन्हा, मनोहर, सुरेश, महेश, वेदराम, मोहन, शत्रुघ्न, रोहित, दिलीप, सनत विशेषण सहित अनेक गणमान्य समाजजन उपस्थित रहे।

बैठक का समापन समाज की एकजुटता और संगठन सुदृढ़ीकरण के संकल्प के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!