आदिवासी गोंड महासभा द्वारा मातृशक्ति आशीर्वाद सम्मेलन  छोटे बिनौरी

0
1001070111.jpg

रिपोर्टर ✒️ सुचित कुमार मरावी
तखतपुर । आदिवासी गोंड महासभा के  तत्वावधान में मातृशक्ति आशीर्वाद सम्मेलन का भव्य आयोजन छोटे बिनौरी में  किया गया, जिसमें क्षेत्र की सैकड़ों मातृशक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन समाज में महिलाओं की भूमिका, सम्मान एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था। कार्यक्रम में मितानिन बहनें, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं, जनपद सदस्य, सरपंच, पंचायत समूह की अध्यक्षाएं, सचिवाएं एवं अन्य सक्रिय सदस्याएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। मंच को आकर्षक रूप से सजाया गया था, जहां समाज के वरिष्ठजन, पदाधिकारी एवं अतिथियों ने मातृशक्तियों का स्वागत पुष्पमालाओं व प्रशस्ति पत्र देकर किया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि गोंडवाना संस्कृति में मातृशक्ति को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है। महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और सामाजिक एकता ही समाज की मजबूती का आधार है। ऐसे आयोजनों से समाज में नई ऊर्जा और चेतना का संचार होता है।



इस अवसर पर गोंड महासभा के पदाधिकारी

अध्यक्ष: जगन्नाथ प्रसाद ध्रुव (अध्यक्ष गोंड महासभा तखतपुर)
उपाध्यक्ष: राकेश कुमार नेताम, साधाराम धुर्व, एम.आर. पोर्ते, भीखम सिंह चेकाम संरक्षक: जवाहर नेताम, देवीलाल नागोशी, करमू सिंह रतन सलाहकार: समारू पोर्ते महासचिव: जगदीश धुर्व, भरत लाल माको, भंवर सिंह छेदीहा सचिव: आर.के. नेताम
सहसचिव: प्रमोद धुर्व, श्रवण धुर्व विधि सलाहकार: विजय पोर्ते, पुरषोत्तम धुर्व, अमर सिंह मरावी कोषाध्यक्ष: भारत सिंह मरकाम
सह कोषाध्यक्ष: हरिशंकर नेताम महामंत्री: रामनाथ पोर्ते, मंगल सिंह मरावी प्रवक्ता: शीतल मरावी, सुरित राम पोर्ते, सातवराम नेताम मीडिया प्रभारी सुचित कुमार मरावी  सभी पदाधिकारियों ने मिलकर मातृशक्तियों को समाज की रीढ़ बताते हुए महिलाओं की शिक्षा, समान अधिकार और सामाजिक नेतृत्व में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में गोंड महासभा तखतपुर की ओर से समाज की सभी मातृशक्तियों का सम्मान किया गया और संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया। उपस्थित जनसमूह ने आयोजन की सराहना की और गोंड समाज के एकता एवं प्रगति के लिए शुभकामना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!