धान की किस्म विक्रम-टीसीआर पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन



रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय बिलासपुर
बिलासपुर । बीएआरसी.-आईजीके वी के सहयोग से विकसित धान की उत्परिवर्तित किस्म विक्रम-टी.सी.आर. का लोकप्रियकरण और व्यापक प्रसार पर एक दिवसीय प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र, बिलासपुर द्वारा कृषि महाविद्यालय, बिलासपुर के सभागार में कृषि विज्ञान केन्द्र, बिलासपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक, डॉ. गीत शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में डॉ. पी.ए.हसन, निदेशक, जैव विज्ञान समूह, भाभा परमुणु अनुसंधान केन्द्र, मुंबई ने कृषकों को विक्रम टीसीआर धान की किस्म के बारे में बताया कि यह किस्म धान की अन्य किस्मों की तुलना में अधिक उपज, रोगरोधी, कम अवधि तथा मध्यम ऊंचाई की है, जिससे कि फसल के गिरने की समस्या नहीं होती है। उन्होंने कहा कि धान की यह किस्म कई समस्याओं के समाधान के लिए बनाया गया है।

डॉ. ए.डी. बलाल, प्रमुख, परमाणु कृशि और जैवप्रौद्योगिकी प्रभाग, बार्क, मुंबई ने कृषकों को बताया कि धान के अलावा अन्य दलहन एवं तिलहन फसलों के किस्मों के बीज भी तैयार किये जा रहे हैं जो आगामी समय में कृषकों को उपलब्ध होंगे। डॉ. बी.के. दास, प्रमुख, केन्द्रीय सुधार अनुभाग, NA&BTD, बार्क, मुंबई ने कृषकों से अधिक से अधिक संख्या में विक्रम टीसीआर धान की किस्म का रकबा बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. दीपक शर्मा, प्राध्यापक एवं प्रमुख, पादप प्रजनन एवं अनुवांशिकी विभाग, इं.गां.कृ.वि. रायपुर ने विक्रम टीसीआर धान की किस्म से अधिक उपज कैसे प्राप्त की जा सकती है उन तकनीकों को कृषकों को विस्तार से बताया। डॉ. एन.के. चौरे, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, बिलासपुर ने विक्रम टीसीआर धान किस्म की अन्य धान किस्मों से तुलनात्मक रूप से महत्व की जानकारी कृषकों को दी। डॉ. एस.एल. स्वामी, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, लोरमी एवं डॉ. संजय वर्मा, मुख्य वैज्ञानिक, क्षे.कृ.अनु. केन्द्र, बिलासपुर ने कृषकों को धान की इस किस्म को लगाने हेतु कृषकों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान प्रगतिशील कृषक राघवेन्द्र सिंह चंदेल को विक्रम टीसीआर धान किस्म के प्रचार प्रसार में उनके योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ शिल्पा कौशिक ने किया एवं आभार डॉ निवेदिता पाठक ने किया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, बिलासपुर के वैज्ञानिक डॉ. शिल्पा कौशिक, डॉ. एकता ताम्रकार, इंजी. पंकज मिंज, डॉ. निवेदिता पाठक, डॉ. चंचला रानी पटेल, श्रीमती सुशीला ओहदार, श्रीमती हेमकांति बंजारे, डॉ. स्वाति शर्मा, संतोश वर्मा, इंद्रराम पटेल, कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

The News Related To The News Engaged In The Apna Chhattisgarh Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

