दीपावली पर आर.सी. हाइट्स स्कूल के बच्चों ने वृद्धाश्रम जाकर बुजुर्गों को दी शुभकामनाएं।

0
IMG_20251018_133727_754.jpg

मुंगेली । दीपावली पर्व के अवसर पर आर.सी. हाइट्स स्कूल मुंगेली के विद्यार्थियों ने सामाजिक सरोकार का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया। दीपावली पूर्व बच्चों ने मुंगेली रैली स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर वहां रह रहे बुजुर्गों के साथ दीपोत्सव मनाया। विद्यालय के बच्चों ने सबसे पहले बुजुर्गजनों के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा वृद्धाश्रम के सभी निवासियों को कपड़े, फल, नमकीन और मिठाई उपहारस्वरूप वितरित किए गए। विद्यार्थियों ने इस दौरान शिक्षाप्रद कहानियां सुनाईं और सभी से अपने माता-पिता एवं दादा-दादी के प्रति प्रेम, सम्मान और सेवा का भाव बनाए रखने की सीख साझा की। कार्यक्रम में विद्यालय की सह-प्राचार्या श्रीमती सारिका ठाकुर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि — “हमारे माता-पिता और बुजुर्गों ने अपना पूरा जीवन हमारे पालन-पोषण और संस्कारों में समर्पित किया है। ऐसे में हमारा भी कर्तव्य है कि इस अवस्था में हम उनका सम्मान करें, उनकी देखभाल करें और उन्हें खुश रखें।” वृद्धाश्रम के सभी बुजुर्गों ने बच्चों से मिलकर प्रसन्नता व्यक्त की और विद्यालय परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएँ मेर युभी शर्मा, आरोही ठाकुर, भावना ठाकुर, मुस्कान ठाकुर, कामिनी साहू, कल्पना जैन, तथा शिक्षक आशीष कुरे एवं इमरान खान उपस्थित रहे।बुजुर्गों से मिलकर बच्चों के चेहरे पर उत्साह और खुशी झलक रही थी। विद्यालय परिवार ने इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों में संवेदना और संस्कार का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!