UTRC की त्रैमासिक बैठक का हुआ आयोजन

0
IMG_20251018_133959_012.jpg

मुंगेली । माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा रिट पिटीशन (सी) क्रमांक 406/2013 में पारित आदेश के परिपालन में आज दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी (UTRC) की त्रैमासिक बैठक (अक्टूबर से दिसंबर 2025 तक) का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन जिला न्यायाधीश मुंगेली के विश्राम कक्ष में दोपहर 2:00 बजे किया गया। बैठक की अध्यक्षता गिरिजा देवी मेरावी, जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली ने की। इस अवसर पर कंचन लता आचला, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली; एडिशनल एसपी नवनीत कौर छाबड़ा; संयुक्त कलेक्टर निष्ठा पांडेय (कलेक्टर मुंगेली के प्रतिनिधि के रूप में); ममता पटेल, जेल अधीक्षक जिला जेल मुंगेली; एवं टिकम चंद्राकर, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल मुंगेली उपस्थित रहे। बैठक में विचाराधीन बंदियों के मामलों की समीक्षा की गई, जिसमें धारा 107, 116, 151 दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) के तहत एक बंदी के प्रकरण में रिहाई की अनुशंसा की गई। इसके साथ ही बैठक में जिला जेल मुंगेली के अधोसंरचना विकास एवं कैदियों को उपयुक्त सुविधाएं उपलब्ध कराने पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!