कट्टा दिखाकर राहगीरों को डराने धमकाने का आरोपी जेल दाखिल

0
IMG-20251018-WA1284.jpg

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग । मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देशी कट्टा दिखाकर आमजनो एवं राहगीरों को डराने धमकाने वाले आरोपी को थाना वैशाली नगर पुलिस ने घेराबंदी कर आर्म्स एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
                                               वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार थाना वैशाली नगर पुलिस को आज मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि माँ शारदा ट्रेडर्स जवाहर नगर के पास एक व्यक्ति देशी कट्टा रखा हुआ है और आम लोगों को कट्टा दिखाकर डरा धमका रहा है। सूचना प्राप्त होने पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तत्काल पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर मुखबिर के बताये हुलिया वाले व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सूबेदार सिंह यादव बताया और आरोपी के कब्जे से एक नग देशी कट्टा एवं दो नग जिंदा कारतूस बरामद किया गया। थाना वैशाली नगर में अपराध क्रमाँक 347/2025 धारा 25 , 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना वैशाली नगर पुलिस ने आरोपी  को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी –

सूबेदार सिंह यादव पिता रामजीत सिंह उम्र 52 वर्ष निवासी म०नं० -11551/4 कैलाश नगर , थाना – जामुल , जिला – दुर्ग (छत्तीसगढ़) ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!