दीपावली पर्व पर मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्यवाही — ‘‘ऑपरेशन बाज’’ में 214 जुआड़ी गिरफ्तार, ₹1.34 लाख नकद और 52 पत्ती ताश जब्त



मुंगेली । दीपावली पर्व के अवसर पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में मुंगेली पुलिस द्वारा असामाजिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए ‘‘ऑपरेशन बाज’’ चलाया गया। इस विशेष अभियान के तहत जिलेभर में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए पुलिस ने 214 जुआड़ियों को रंगे हाथों पकड़ा। उनके कब्जे से ₹1,34,975 नगद और 52 पत्ती ताश जब्त कर जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई।
अभियान का संचालन अति. पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल एवं एस.आर. घृतलहरे के मार्गदर्शन में किया गया। पुलिस अधीक्षक ने पहले ही दीपावली के दौरान जुआ, सट्टा और अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए थे।
थाना-वार कार्यवाही इस प्रकार रही —
जरहागांव थाना क्षेत्र में 13 प्रकरणों में 55 जुआड़ी पकड़े गए जिनसे ₹22,410 नकद जब्त हुई।
सरगांव थाना क्षेत्र में 2 प्रकरणों में 6 जुआड़ी पकड़े गए, ₹3,180 जब्त।
चिल्फी थाना क्षेत्र में 4 प्रकरणों में 9 जुआड़ी, ₹3,085 जब्त।
फास्टरपुर थाना क्षेत्र में 5 प्रकरणों में 18 जुआड़ी, ₹13,840 जब्त।
सिटी कोतवाली मुंगेली क्षेत्र में 14 प्रकरणों में 69 जुआड़ी, ₹57,900 जब्त।
लोरमी थाना क्षेत्र में 6 प्रकरणों में 17 जुआड़ी, ₹5,550 जब्त।
पथरिया थाना क्षेत्र में 11 प्रकरणों में 40 जुआड़ी, ₹29,010 जब्त।
कुल मिलाकर जिलेभर में 55 प्रकरण दर्ज कर 214 जुआड़ियों से ₹1,34,975 नगदी और 52 पत्तियों की ताश जब्त की गई।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि ‘‘ऑपरेशन बाज’’ के तहत जुआ, नशा और अवैध गतिविधियों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जा रही है। दीपावली जैसे पर्वों के दौरान समाज में गलत प्रवृत्तियों को रोकना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए इसी प्रकार सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

The News Related To The News Engaged In The Apna Chhattisgarh Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

