“एक दीया स्कूल के नाम” — शासकीय हाई स्कूल बोहारडीह में दीप प्रज्वलन कर मिशन 90+ की सफलता की कामना

0
IMG-20251020-WA1517.jpg

रिपोर्टर✒️रूपचंद रॉय
बोहारडीह। छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार “एक दीया स्कूल के नाम” कार्यक्रम के तहत शासकीय हाई स्कूल बोहारडीह में दीपावली के शुभ अवसर पर विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष, सदस्य, नागरिक, शिक्षक, शाला कर्मी एवं विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में दीप प्रज्वलित कर मिशन 90+ की सफलता की कामना की।

कार्यक्रम में दीपों की जगमगाहट और विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी से पूरे विद्यालय में उल्लास का वातावरण बना रहा। सभी ने यह संकल्प लिया कि वे शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम लाकर विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।

कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति रही —
हीरा लाल साहू (अध्यक्ष), जनक राम कौशिक (सदस्य), परमेश्वर कश्यप (भूतपूर्व अध्यक्ष फोदीपाली), देवलाल खांडेकर (सदस्य), हेमंत विजय (शाला कर्मी), संजय नारंग (शाला कर्मी), तथा युवा एवं इको क्लब अध्यक्ष कु. वंतिका कुर्रे।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय परिवार द्वारा सौहार्दपूर्ण वातावरण में किया गया तथा आभार प्रदर्शन प्राचार्य एस.आर. साहू द्वारा किया गया। यह आयोजन दीपावली के पावन अवसर पर शिक्षा के प्रति समर्पण और उज्जवल भविष्य की कामना का प्रतीक बनकर विद्यालय के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!