भटचौरा में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ महिला समितियां मुखर — उपसरपंच पर संरक्षण देने का आरोप, पचपेड़ी थाना प्रभारी की सक्रियता से अवैध कारोबारियों में हड़कंप



रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय बिलासपुर
मस्तूरी/पचपेड़ी। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भटचौरा में इन दिनों अवैध शराब बिक्री को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्राम की महिला सरपंच और स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने पचपेड़ी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए उपसरपंच पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत में कहा गया है कि भटचौरा सतनामी मोहल्ले में खुलेआम अवैध रूप से शराब बेची जा रही है, जिसे उपसरपंच का संरक्षण प्राप्त है।
महिलाओं का कहना है कि अवैध शराब बिक्री के कारण गाँव में असामाजिक गतिविधियाँ बढ़ रही हैं। नशे में धुत लोग रास्ते भर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, जिससे झगड़े-फसाद की स्थिति बन रही है। उन्होंने बताया कि यह समस्या इतनी बढ़ गई है कि अब पढ़ने-लिखने वाले बच्चे भी नशे की चपेट में आ रहे हैं। ग्रामीण महिलाओं ने प्रशासन से इस अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि गाँव का माहौल फिर से शांतिपूर्ण बन सके।
थाना प्रभारी श्रवण टंडन की कार्यशैली की सराहना:
पचपेड़ी थाना प्रभारी श्रवण टंडन के पदभार ग्रहण करने के बाद से थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हुई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, श्रवण टंडन के नेतृत्व में अब तक 100 से अधिक अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं और अधिकतर मामलों में कानूनी कार्रवाई जारी है।
ग्रामीणों ने बताया कि पहले जहाँ अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाना मुश्किल था, वहीं अब थाना प्रभारी की सख्त कार्रवाई से अधिकांश इलाकों में यह कारोबार लगभग समाप्त हो गया है। हालांकि, कुछ स्थानों पर जनप्रतिनिधियों के संरक्षण में यह गतिविधि जारी होने की शिकायतें अब भी मिल रही हैं, जिन पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।
पचपेड़ी थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवैध शराब पर लगाम कसने की दिशा में थाना प्रभारी श्रवण टंडन का प्रयास ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है।



The News Related To The News Engaged In The Apna Chhattisgarh Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

