आईजी रतन लाल डांगी पर महिला ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, पुलिस मुख्यालय ने दो सदस्यीय जांच समिति बनाई



रायपुर | छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय में एक गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रतन लाल डांगी (भापुसे-2003) के विरुद्ध एक महिला आवेदिका द्वारा शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किये जाने की शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को पुलिस मुख्यालय में प्राप्त हुई।
इस मामले में आरोपी अधिकारी रतन लाल डांगी ने भी पलटवार करते हुए उक्त महिला के विरुद्ध ब्लैकमेल किए जाने की शिकायत प्रस्तुत की है। दोनों पक्षों की शिकायतें मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए उच्च स्तरीय जांच की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
मुख्यालय स्तर पर दो सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है, जिसमें ।
•डॉ. आनन्द छाबड़ा (भापुसे-2001), पुलिस महानिरीक्षक
•श्रीमती मिलना कुर्रे (भापुसे), पुलिस उप महानिरीक्षक
को सदस्य नियुक्त किया गया है।
यह समिति दोनों पक्षों की शिकायतों और उपलब्ध साक्ष्यों का परीक्षण कर अपनी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंपेगी। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, यह मामला प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि इसमें एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। वहीं, पुलिस मुख्यालय ने यह स्पष्ट किया है कि जांच निष्पक्ष, पारदर्शी और तथ्यों के आधार पर की जाएगी, जिससे किसी भी पक्ष के साथ अन्याय न हो।

The News Related To The News Engaged In The Apna Chhattisgarh Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

