वाट्सएप स्टेटस पर गन और तलवार लहराकर खुलेआम धमकी ..!! दहशत फैलाने वाला आदतन बदमाश पुलिस गिरफ्त से बाहर , पुलिस की कार्यप्रलाणी पर उठे सवाल.?? बदमाश के साथी को सरकंडा पुलिस ने किया था गिरफ्तार ..!!



रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय बिलासपुर
बिलासपुर । एक तरफ जहां बिलासपुर जिले के पुलिस कप्तान जिले में अमन चैन के अथक प्रयास कर रहे है वहीं दूसरी तरफ आदतन बदमाश सोशल मीडिया पर खतरनाक और धमकी भरा स्टेटस लगाकर बिलासपुर पुलिस को खुलेआम चुनौती देते नजर आ रहे है ,पुलिस के तमाम दावों के बाद भी जिले में खुलेआम हथियारबंद बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस को चैलेंज करता हुआ यह बदमाश तोरवा थाना क्षेत्र का रहने वाला अनुराग तिवारी, जो पार्षद मोती गंगवानी के घर के पास रहता है, लगातार सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रहा है। बताया जा रहा है कि अनुराग तिवारी ने 18 अक्टूबर 2025 की शाम अपने मोबाइल नंबर 9244087767 से व्हाट्सएप स्टेटस पर पिस्टल और तलवार लहराते हुए फोटो डाली थी। गौरतलब है कि कुछ समय पहले इसी पोस्ट में दिख रहे दूसरे आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था लेकिन आदतन बदमाश अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया है और जिले के अलग अलग इलाको में बेखौफ आजाद घूमते नजर आ रहा है ।

सोशल मीडिया में पोस्ट के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अनुराग एक आदतन अपराधी है और कई मामलों में पहले भी उसका नाम सामने आ चुका है। सूत्रों के अनुसार, पिछले दो-तीन दिनों से उसे मस्तूरी थाना क्षेत्र के जयरामनगर, बनेश्वर और पाराघाट में तलवार और पिस्टल के साथ घूमते देखा गया है। इसके बावजूद तोरवा थाना और क्राइम ब्रांच अब तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है। लोगों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही और सुस्त रवैए के कारण ऐसे अपराधियों के हौसले और बढ़ रहे हैं। अब देखना होगा कि सोशल मीडिया के माध्यम से खुद को जिले का डॉन साबित करने वाले इस आदतन बदमाश को कब तक पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करती है ताकि क्षेत्र में शांति बहाल हो सके और जनता भय मुक्त रह सके ।


The News Related To The News Engaged In The Apna Chhattisgarh Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

