108 एम्बुलेंस सेवा के कर्मचारियों ने हर्षोल्लास से मनाया दीपावली त्यौहार — जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेज ने बढ़ाया स्टाफ का मनोबल”

0
IMG-20251024-WA0325.jpg

मुंगेली । दीपावली के पावन अवसर पर जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेज द्वारा संचालित 108 एम्बुलेंस सेवा के कर्मचारियों ने हर्षोल्लास और उत्साह के माहौल में दीपोत्सव मनाया। इस विशेष अवसर पर सभी एम्बुलेंस टीम सदस्यों को संस्था की ओर से दीपावली उपहार और मिठाई वितरित की गई। आयोजन के दौरान पूरे परिसर में उत्सव और आनंद का वातावरण देखने को मिला।

कार्यक्रम में ऑपरेशन मैनेजर धर्मेन्द्र यादव एवं जिला समन्वयक यशवंत जायसवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों ने कर्मचारियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि — “जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेज परिवार अपने प्रत्येक सदस्य के साथ सदैव मजबूती से खड़ा है। संगठन का उद्देश्य न केवल आपातकालीन सेवाएं देना है, बल्कि अपने स्टाफ के मनोबल और आपसी एकजुटता को भी सशक्त बनाना है।”

उन्होंने आगे कहा कि ऐसे आयोजनों से कर्मचारियों में टीम भावना, कार्य के प्रति समर्पण और उत्साह में वृद्धि होती है, जो सेवा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाता है। कर्मचारियों ने भी इस पहल के लिए प्रबंधन का आभार व्यक्त किया और कहा कि जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेज की यह सौहार्दपूर्ण परंपरा उन्हें परिवार जैसी अनुभूति कराती है। दीपावली के अवसर पर इस तरह के आयोजन से संस्थान के भीतर सेवा भावना, एकता और परस्पर सम्मान की भावना और प्रगाढ़ हुई है। जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेज की यह पहल न केवल स्टाफ का मनोबल बढ़ाने वाली रही, बल्कि संगठन को “मानव सेवा ही सर्वोपरि” के आदर्श पर अग्रसर रहने की प्रेरणा भी देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!