पचपेड़ी में अखिल भारतीय पत्रकार संघ की बैठक संपन्न।

0
86f56c6965fa41448dc92af27af52b59.jpg

रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय बिलासपु

पचपेड़ी । अखिल भारतीय पत्रकार संघ की बैठक शुक्रवार को पचपेड़ी रेस्ट हाउस में संपन्न हुई। बैठक में मस्तूरी एवं पचपेड़ी क्षेत्र के पत्रकार साथियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। बैठक में आगामी 2 नवंबर को बिलासपुर स्थित लखीराम सभागार, मिशन हॉस्पिटल रोड में आयोजित होने वाले “पत्रकारिता संरक्षण एवं पत्रकार सुरक्षा कानून” विषयक राष्ट्रीय अधिवेशन एवं पत्रकार सम्मान समारोह की तैयारी पर चर्चा की गई। पत्रकार साथियों ने निर्णय लिया कि मस्तूरी क्षेत्र के सभी पत्रकार एकजुट होकर इस राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा लेंगे और पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू कराने की मांग को मजबूती से उठाएंगे।

बैठक में पत्रकारों ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून पत्रकारों के अधिकारों और सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है, ताकि निष्पक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा मिल सके। बैठक में उपस्थित रूपचंद राय अमर यादव मिथलेश साहू संजय निषाद चंद्रकांत कुपेंद्र विश्व प्रकाश कुर्रे शिवचरण भास्कर मनाराम यादव बबलू और हर प्रसाद सभी पत्रकारों ने एकता और स्नेह का परिचय देते हुए अधिवेशन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!