पचपेड़ी थाना परिसर में टीआई राज सिंह ने प्रभार ग्रहण के बाद क्षेत्र के गुंडा-बदमाशों को समझाइश दी।



रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय बिलासपुर
पचपेड़ी । पचपेड़ी थाना में नवपदस्थ टीआई राज सिंह ने प्रभार ग्रहण करते ही क्षेत्र के गुंडा-बदमाशों, असामाजिक तत्वों और अवैध कारोबार में लिप्त लोगों को सख्त चेतावनी दी है।
राज सिंह टीआई ने कहा कि — “कानून और व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए है, लेकिन जो व्यक्ति कानून तोड़ेगा या समाज में अशांति फैलाने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

उन्होंने थाना स्टाफ को निर्देशित किया कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए, संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी जाए, और शराब, जुआ, सट्टा तथा अन्य अवैध कार्यों पर तुरंत रोक लगाई जाए। टीआई राज सिंह ने कहा कि पुलिस और जनता का सहयोग ही अपराधों पर नियंत्रण का सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। राज सिंह टीआई के इस सख्त रुख का क्षेत्र के लोगों ने स्वागत किया, और कहा कि उनके आने से पचपेड़ी में शांति और कानून व्यवस्था और मजबूत होगी।


The News Related To The News Engaged In The Apna Chhattisgarh Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

