दुर्ग में झाड़ू-पोछा करने वाली का बच्चा झुलसा, इलाज के लिए मदद की पुकार।

0
Screenshot_20251025_132833.jpg

दुर्ग । दीपावली की खुशियों के बीच दुर्ग से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दीपक नगर निवासी 9 वर्षीय अभिषेक यादव, जो झाड़ू-पोछा करने वाली महिला उषा यादव का बेटा है, गंभीर रूप से झुलस गया है। हादसा तब हुआ जब बच्चा पटाखे फोड़ रहा था और अचानक एक बम उसके मुंह में फट गया। विस्फोट की चपेट में आने से बच्चे का पूरा चेहरा और दोनों हाथ बुरी तरह जल गए।

घटना के बाद परिजनों ने तुरंत बच्चे को स्थानीय अस्पताल पहुँचाया, जहां से उसे गंभीर हालत में सेक्टर-9 अस्पताल रेफ़र किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार बच्चे का चेहरा और हाथों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। अभिषेक की मां उषा यादव घरों में झाड़ू-पोछा का काम करती हैं, जबकि पिता कचरा बीनने का काम कर किसी तरह परिवार का पेट पालते हैं। इलाज का खर्च वहन करना उनके लिए बेहद मुश्किल हो गया है। परिवार ने समाज और जनप्रतिनिधियों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है, ताकि अभिषेक का इलाज समय पर हो सके और उसकी जान बचाई जा सके।

📍 पीड़ित परिवार का पता: दीपक नगर, दुर्ग
📞 संपर्क: उषा यादव – 084629 14493

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!