सुलौनी पंचायत में अवैध मुरूम खनन जारी, प्रशासन बेखबर।

0
IMG-20251026-WA0047.jpg

रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय बिलासपुर
बिलासपुर/पचपेड़ी । पचपेड़ी क्षेत्र के सुलौनी पंचायत में इन दिनों अवैध मुरूम खनन का कार्य धड़ल्ले से जारी है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, बिना किसी वैध अनुमति के जेसीबी मशीनों से मुरूम की खुदाई की जा रही है और ट्रैक्टरों के माध्यम से मुरूम की निकासी लगातार की जा रही है। इस अवैध खनन से न केवल सरकारी भूमि को भारी नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि गांव की सड़कों की हालत भी बदतर होती जा रही है। इसके बावजूद संबंधित विभाग और प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह मौन बने हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, खनन से निकली मुरूम को आसपास के निजी निर्माण कार्यों और प्रोजेक्टों में उपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई कर अवैध खनन पर रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!