आलमारी से रूपये चोरी करने का आरोपी नौकर जेल दाखिल

0
IMG-20251025-WA1078.jpg

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग । घर में आलमारी के लाकर से दस हजार रूपये चोरी करने के आरोपी नौकर को थाना नेवई पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
                                      वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रार्थी मुकेश सराफ उम्र 55 वर्ष निवासी प्रगति नगर रिसाली ने थाना नेवई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि विगत दिवस 17 अक्टूबर को सुबह साढ़े नौ बजे अपने घर के आलमारी के लाकर में 45000 रूपये रखा था , फिर वह काम मे निकल गया। शाम लगभग चार बजे इसकी पत्नी अरूणा सराफ आलमारी के लाकर को देखकर फोन कर बतायी की लाकर में 35000  रूपये है और 10000 रूपये नहीं दिख रहा है। घर में पूछताछ करने पर कोई पता नहीं चला , कोई अज्ञात चोर द्वारा आलमारी के लाकर मे रखा 10000 रूपये को चोरी कर ले गया है। उनको अपने नौकर इंद्रजीत महतो पर शंका है। इन्द्रजीत महतो इसके घर एवं दुकान में चोरी कर चुका है , लेकिन उसकी रिपोर्ट इसने नहीं किया था।‌ प्रार्थी की रिपोर्ट पर *थाना नेवई में अपराध क्रमांक 338/2025 धारा 305(ए) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान इंद्रजीत महतो को तलब कर पूछताछ करने पर आरोपी ने घटना कारित करना स्वीकार किया तथा चोरी किये पैसो को खर्च करना तथा दुकान से चोरी किये पाटर्स को फेरी वाले कबाड़ी के पास बेचना और 1000 रूपये अपने पास रखना बताया। आरोपी से उक्त रकम जप्त कर थाना नेवई पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नेवई उपनिरीक्षक कमल सिंह सेंगर , आरक्षक रवि बिसाई का सराहनीय योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी –

इन्द्रजीत महतो उम्र 30 वर्ष निवासी – पुरानी बस्ती सुपेला , जिला – दुर्ग (छत्तीसगढ़)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!