छठ महापर्व पर बिलासपुर पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक अलर्ट श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष यातायात व्यवस्था, भारी वाहनों पर डायवर्जन लागू



बिलासपुर । छठ महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए बिलासपुर यातायात पुलिस ने 27 और 28 अक्टूबर को शहर में विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की है। श्रद्धालुओं को सुगम आवागमन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पुलिस ने विभिन्न मार्गों पर भारी वाहनों के डायवर्जन और अस्थायी पार्किंग स्थल निर्धारित किए हैं।
सरकंडा-मोपका क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था
सरकंडा और मोपका क्षेत्र से छठ घाट की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भारी वाहनों को चिल्हाटी मोड़, मोपका तिराहा और बजरंग चौक (राजकिशोर चौक) से डायवर्ट किया जाएगा।
वाहन पार्किंग के लिए रवि रिसोर्ट के पास खेल परिसर (क्षमता 1000 वाहन), फारेस्ट एवेन्यू (VIP पार्किंग – क्षमता 200 वाहन) तथा
फारेस्ट एवेन्यू परिसर (व्रतियों हेतु P-2, P-3, P-4 पार्किंग – कुल क्षमता लगभग 1600 वाहन) की व्यवस्था की गई है।
गुरु नानक चौक की ओर से आने वालों के लिए मार्ग बदले गुरु नानक चौक की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भारी वाहनों को दर्रीघाट और महमंद चौक से डायवर्ट किया जाएगा।
वाहन पार्किंग के लिए धान मंडी परिसर (क्षमता 400 वाहन),
कम्पोस्ट भवन परिसर (गेट-05 व 06 से – क्षमता 300 वाहन) तथा
गेट-07 से बाइक पार्किंग (क्षमता 500) निर्धारित की गई है।
प्रवेश और निकास मार्ग निर्धारित
छठ घाट के लिए अलग-अलग प्रवेश (G-1 से G-7) और निकास (G-4 से G-9) गेट तय किए गए हैं।
पैदल व्रतियों के लिए G-1 गेट,
व्रतियों के वाहन हेतु G-2 से G-4,
जबकि गुरु नानक चौक की ओर लौटने वाले वाहनों के लिए G-5 से G-9 गेट आरक्षित रहेंगे।
यातायात पुलिस की अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि 27 अक्टूबर की दोपहर से 28 अक्टूबर की दोपहर तक शहर के व्यस्त मार्गों पर भारी ट्रैफिक रहेगा।
ऐसे में नागरिक छोटे वाहनों या सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें,
निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़े करें और
डायवर्जन एवं नो-एंट्री नियमों का पालन करें।
व्रतियों और श्रद्धालुओं को घाट तक पहुंचने में सहयोग प्रदान करने की भी अपील की गई है।

The News Related To The News Engaged In The Apna Chhattisgarh Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

