केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने अमरकंटक में मां नर्मदा जी का पूजन-अर्चन किया। पेंड्रा में चल रहे भागवत कथा में हुए शामिल



संवाददाता – श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक । मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक जो प्रदेश का प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन तीर्थस्थल है । आज केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री एवं बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री तोखन साहू ने अपने अल्प प्रवास के दौरान पतित पावनी मां नर्मदा उद्गम स्थल पर विधिवत पूजन-अर्चन कर दर्शन किया ।
मां नर्मदा जी के दर्शन के उपरांत साहू गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा रोड स्थित कथा स्थल पहुंचे जहाँ परम पूज्य धर्मचक्रवर्ती पद्मविभूषण जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज द्वारा सप्तदिवसीय दिव्य श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कथा श्रवण किया और संत समाज से आशीर्वाद प्राप्त किया ।
इससे पूर्व तोखन साहू मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची की माताजी के निधन पर उनके निवास पहुंचे, जहाँ उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और ढांढस बंधाया। इसी प्रवास के दौरान उन्होंने अमरकंटक में मां नर्मदा जी का दर्शन करने का अवसर प्राप्त किया ।

अमरकंटक के वरिष्ठ पत्रकार धनंजय तिवारी से संक्षिप्त बातचीत के दौरान जब मंत्री श्री साहू से पूछा गया कि उन्होंने मां नर्मदा जी से क्या कामना की, तो उन्होंने कहा — “पतित पावनी मां नर्मदा जी सबको देने वाली हैं। सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करती हैं। हमने मां से यही प्रार्थना की है कि उनकी कृपा, स्नेह और आशीर्वाद हम सब पर बना रहे, राष्ट्र और प्रदेश सुख, समृद्धि और संपदा से परिपूर्ण रहें।”
जब उनसे अमरकंटक–पेंड्रा मार्ग की जर्जर स्थिति के संबंध में प्रश्न किया गया, तो उन्होंने कहा — “वर्षा काल के दौरान मार्गों की हालत खराब हुई है, सुधार कार्य कराया जाएगा।”
पवित्र नगरी अमरकंटक के चौमुखी विकास एवं सौंदर्यीकरण को लेकर पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने कहा कि — “सभी प्रमुख पर्यटन और धार्मिक तीर्थ स्थलों का विकास कराया जाएगा।”
हालांकि अमरकंटक के विकास के विशेष प्रस्ताव पर उन्होंने कोई स्पष्ट टिप्पणी नहीं की और आगे बढ़ गए ।


The News Related To The News Engaged In The Apna Chhattisgarh Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

