सिविल लाइन पुलिस की बड़ी कार्रवाई — जुए की महफिल पर छापा, 14 जुआरी गिरफ्तार, ₹2.17 लाख नगद जब्त

0
IMG-20251026-WA0010.jpg

बिलासपुर । शनिवार की रात थाना सिविल लाइन पुलिस ने महाराणा प्रताप चौक के पास जीनस पैलेस में चल रहे जुए के अड्डे पर दबिश देकर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस को सूचना मिली थी कि भवन के प्रथम तल के रूम नंबर 01 में कुछ लोग ताश पर रुपये की बाजी लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर छापामार कार्रवाई की गई।

छापे के दौरान मौके से 14 जुआरी रंगे हाथों पकड़े गए। पुलिस ने जुआरियों के पास से कुल ₹2,17,000/- नगद राशि जब्त की है। सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1274/25, धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं – प्रशांत मुर्ती, नैन साहू, नरेंद्र रात्रे, जाकीर खान, मुन्ना श्रीवास, पवन पाण्डेय, कैलाश देवांगन, संतोष, बउवा देवांगन, बल्लू पटेल, क्रेगी मार्टीन, देवांश डोरा, विवेक मिश्रा और विशाल कुमार — सभी निवासी बिलासपुर बताए गए हैं।

पुलिस ने मौके से ताश के पत्ते और जुए में उपयोग की जाने वाली सामग्री भी बरामद की है। थाना सिविल लाइन पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध जुआ गतिविधियों पर अंकुश लगाने का सख्त संदेश गया है। पुलिस का कहना है कि शहर में जुए-सट्टे पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!