नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने किया पदभार ग्रहण



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
राजनांदगांव । जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे.) ने आज पुलिस अधीक्षक जिला राजनांदगांव का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर एएसपी (ऑप्स) मुकेश ठाकुर , एएसपी राहुल देव शर्मा , सीएसपी श्रीमती वैशाली जैन (भापुसे.) द्वारा सुश्री अंकिता शर्मा को गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया गया। जिला राजनांदगांव के नये पुलिस कप्तान के आगमन पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उन्हें सलामी दी गई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों का बैठक लेकर उन्हें उनके थाना/चौकी क्षेत्र के संबंध में बेसिक जानकारी , अपराधिक रिकॉर्ड और महत्वपूर्ण अपराध की संक्षिप्त जानकारी लेकर उन्हें जुआ , सट्टा , अवैध शराब , गांजा , चाकूबाजी , गुण्डा बदमाश व आसामाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने के साथ ही थाना व चौकी में आने वाले आवेदकगणों से अच्छा व्यवहार करने को कहा गया। तत्पश्चात जनसंवाद कक्ष में पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधुओ से रूबरू होकर उन्हें एक साथ मिलकर संस्कारधानी राजनांदगांव में बेसिक पुलिसिंग , विजुअल पुलिसिंग एवं फिल्ड पुलिसिंग के माध्यम से अपराध नियंत्रण करने , सुगम यातायात व्यवस्था बेहतर पुलिसिंग का आश्वासन दिया गया। पिछले दिनों राज्य सरकार ने एक प्रशासनिक फेरबदल में अंकिता शर्मा को राजनांदगांव जिले का एसपी नियुक्त किया था। बतौर जिला उनका यह तीसरा जिला है , इससे पहले वे खैरागढ़ और सक्ती जिले में एसपी के पद पर सेवायें दे चुकी है। आज यहां उन्होंने स्थानीय शीतला मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद अपना प्रभार सम्हाला। मीडिया से औपचारिक चर्चा में उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्रों की परिस्थितियों के आधार पर समस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। इसके अलावा अवैध शराब , जुआ , सट्टा और नशीले पदार्थों की तस्करी के बढ़ते मामलों पर भी लगाम कसने की बात कही। उन्होंने कहा कि शहर में बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों को जल्द ही प्रारंभ कराया जायेगा। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा 2018 बैच की आईपीएस. अधिकारी हैं। उनकी प्रारंभिक नियुक्ति प्रशिक्षु आईपीएस जिला बलौदाबाजार-भाटापारा , सीएसपी (सर्किल सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस) रायपुर , एडिशनल एसपी (नक्सल ऑपरेशन) जिला जगदलपुर , नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के ओएसडी पद पर तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ थी। यहां के बाद इनके द्वारा जिला सक्ति में पुलिस अधीक्षक के रूप में दायित्व का निर्वहन सफलतापूर्वक किया गया है।

The News Related To The News Engaged In The Apna Chhattisgarh Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

