सीपत में अखंड नवधा रामायण पाठ के चौथे दिवस पर भक्ति और आस्था का संगम।

0
IMG-20251027-WA0837.jpg

रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय बिलासपुर
मस्तूरी । मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सीपत के तेली धीवर मोहल्ले में जारी अखंड नवधा रामायण पाठ के चौथे दिवस पर श्रद्धा, आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। पूरे कार्यक्रम स्थल पर भक्ति संगीत, राम नाम के जयघोष और आध्यात्मिक ऊर्जा का वातावरण छाया रहा।

कार्यक्रम में विशेष रूप से भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या शामिल हुए। उन्होंने विधिवत भगवान श्रीराम की आरती कर क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि, शांति और कल्याण की मंगलकामना की।

इस अवसर पर भाजपा नेता बांके बिहारी गुप्ता, यू.के. कौशिक, अमर सिंह राजपूत, संतोष साहू, सरपंच मनीषा वंशकार, संजय गुप्ता, अजय सूर्यवंशी, लव कुमार सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

अपने प्रेरणादायी संबोधन में चंद्रप्रकाश सूर्या ने कहा कि “भगवान श्रीराम की कथा केवल सुनने के लिए नहीं, बल्कि जीवन में उतारने के लिए है।” उन्होंने कहा कि श्रीराम ने मर्यादा, त्याग और कर्तव्यनिष्ठा का जो उदाहरण प्रस्तुत किया, वह हर मानव के लिए आदर्श है। यदि हम उनके बताए मार्ग पर चलें, तो परिवार, समाज और राष्ट्र — तीनों का कल्याण सुनिश्चित होगा।

श्री सूर्या ने आगे कहा कि आज समाज में अच्छाई, मर्यादा और नैतिकता की सबसे अधिक आवश्यकता है। जब हर व्यक्ति श्रीराम जैसे आदर्श अपनाएगा, तभी सच्चे अर्थों में रामराज्य की कल्पना साकार होगी। उन्होंने कहा कि समाज में संस्कृति और आस्था का यह संगम हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। हम भले तकनीक और विकास के दौर में हों, पर यदि संस्कृति से कट गए तो जीवन अधूरा है।

उन्होंने आयोजकों और श्रद्धालुओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में एकता, सद्भाव और आध्यात्मिक चेतना के प्रतीक हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला मंडल, युवा समूह और ग्रामीण श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल जय श्रीराम के उद्घोष और भजन-कीर्तन की मधुर धुनों से राममय हो उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!