लोरमी में फिल्मी अंदाज़ में हमला — युवक गंभीर रूप से घायल, बिलासपुर रेफर

0
IMG-20251029-WA1021.jpg

लोरमी । नगर में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार की शाम लोरमी–पंडरिया मुख्य मार्ग पर कुछ युवकों ने फिल्मी अंदाज़ में हमला कर दो युवकों को घायल कर दिया। एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे बिलासपुर रेफर किया गया है, जबकि दूसरा घायल लोरमी अस्पताल में उपचाररत है।

मिली जानकारी के अनुसार, घायल सोम कश्यप (19 वर्ष) पिता संतोष कश्यप और कुश कश्यप (16 वर्ष) पिता अनिल कश्यप, दोनों महामाया मंदिर के पास गुपचुप ठेला लगाते हैं। मंगलवार शाम करीब 6:15 बजे जब दोनों अपने ठेले लेकर घर लौट रहे थे, तभी कमल किराना दुकान के पास रानीगांव मेन रोड पर अचानक विशाल ध्रुव (23) एवं प्रेम सारथी (22) निवासी महामाया पारा लोरमी अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल और ऑटो में पहुंचे।

दोनों आरोपियों ने रास्ता रोककर युवकों पर लोहे की रॉड और ब्लेडनुमा हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे थे। हमले में सोम कश्यप के सिर और आंख के पास गंभीर चोट आई, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा। वहीं बीच-बचाव करने आए कुश कश्यप के हाथ की कलाई में चोट लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को 50 बिस्तर मातृ शिशु अस्पताल पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सोम कश्यप को बिलासपुर रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 96, 115, 351(2), 126(2), 109, 3, 5 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
एसडीपीओ नवनीत पाटिल ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि फुटेज से आरोपियों के ठिकाने का पता चल जाएगा।

अपराधिक गतिविधियों पर लगाम क्यों नहीं?

लोरमी नगर कभी शांति और भाईचारे के लिए जाना जाता था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में यहाँ नशे और असामाजिक गतिविधियों का बोलबाला बढ़ गया है। आए दिन मारपीट, झगड़े और चाकूबाजी जैसी घटनाएँ सामने आ रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ समय पहले तक पुलिस की रात्रि पेट्रोलिंग सक्रिय थी, जिससे असामाजिक तत्वों पर अंकुश था, परंतु हाल के दिनों में इसकी कमी से फिर से अपराध बढ़ने लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!