अमरकंटक के नैसर्गिक सौंदर्य मार्ग पर जोहिला जलाशय,भुंडाकोना में पर्यटन को मिलेगी नई दिशा

0
IMG-20251029-WA1143.jpg

मध्यप्रदेश शासन व कलेक्टर की सतत पहल से आधुनिक बोट क्लब का निर्माण पूर्ण

संवाददाता – श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक – मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक से लगभग 15 किमी दूरी पर स्थित जोहिला जलाशय अब मानचित्र पर होगा ।  मध्यप्रदेश शासन पर्यटन विकास के क्षेत्र में निरंतर नये आयाम स्थापित कर रहा है । इसी क्रम में कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली की विशेष पहल पर मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा अनूपपुर जिले के जोहिला जलाशय,भुंडाकोना में 49.08 लाख रुपये की लागत से अत्याधुनिक बोट क्लब का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है । यह पहल प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सोपान है ।

जोहिला नदी पर निर्मित यह खूबसूरत जलाशय अपनी प्राकृतिक शांति और हरियाली के कारण पहले से ही पर्यटकों का आकर्षण रहा है । अब यहाँ नौका विहार की सुविधा प्रारंभ होने से यह स्थल पर्यटकों के लिए एक नया रोमांचक अनुभव प्रदान करेगा । बोट क्लब परिसर में प्रतीक्षालय , बोट शेड , पार्किंग एरिया , स्टोन बेंच और सौंदर्यीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है । आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह स्थान स्थानीय लोगों को रोजगार के नये अवसर भी उपलब्ध कराएगा ।

यह जोहिला जलाशय अमरकंटक से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अब पर्यटन मानचित्र पर होगा । शांत जल , हरित वादियों और स्वच्छ वातावरण से घिरा यह क्षेत्र न केवल पर्यटकों के लिए आकर्षक रहेगा बल्कि यह प्रदेश की प्राकृतिक और सांस्कृतिक समृद्धि का भी परिचायक बनेगा ।

राज्य शासन व कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली की यह पहल जिले में पर्यटन विकास की भावना को साकार कर रही है । जोहिला जलाशय में बोट क्लब के संचालन से स्थानीय युवाओं को रोजगार , क्षेत्र को नई पहचान और पर्यटकों को एक नया अनुभव प्राप्त होगा । यह परियोजना मध्यप्रदेश को भारत के अग्रणी पर्यटन राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक और सफल कदम सिद्ध होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!