लोरमी पुलिस की तत्परता — 16 घंटे में हत्या के प्रयास के आरोपी गिरफ्तार

0
IMG-20251030-WA0783.jpg


लोरमी । पुरानी रंजिश के चलते हुए हमले के मामले में लोरमी पुलिस ने महज 16 घंटे के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटित के मार्गदर्शन में गठित टीम ने आरोपियों को धरदबोचा।

मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड क्रमांक 03 महामायापारा लोरमी निवासी कमल कश्यप ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 अक्टूबर की शाम वह अपने भाई सोम कश्यप और चचेरे भाई कुश कश्यप के साथ गुपचुप ठेला लगाकर घर लौट रहे थे। तभी रानीगांव मेन रोड पर कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते रास्ता रोककर लोहे की रॉड और चाकू से हमला कर दिया, जिससे सोम और कुश गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्काल जांच शुरू की। घटनास्थल के CCTV फुटेज और मुखबिरों की मदद से पुलिस टीम ने आरोपी विशाल ध्रुव, प्रेम सारथी, छोटू ध्रुव, अरुण अनंत सहित दो अपचारी बालकों को बिलासपुर से हिरासत में लिया। पूछताछ में सभी ने अपराध करना स्वीकार किया।

आरोपियों से दो चाकू, एक लोहे की रॉड, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (CG 28 P 6966) और ऑटो (CG 28 S 1084) जब्त की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

गिरफ्तार आरोपियों विशाल ध्रुव, प्रेम सारथी, छोटू ध्रुव और अरुण अनंत को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया, वहीं दो अपचारी बालकों को भी न्यायिक प्रक्रिया में प्रस्तुत किया गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का लोरमी शहर में पैदल जुलूस भी निकाला, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर संदेश गया।

इस पूरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक सुन्दर लाल गोरले, प्रधान आरक्षक शेषनारायण कश्यप, आरक्षक नरेश यादव, देवीचंद नवरंग, राजू साहू, युगल किशोर उपाध्याय, कवि टोप्पो, हेमसिंह, परमेश्वर जांगड़े की अहम भूमिका रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!