एसईसीएल ने स्पेशल कैम्पेन 5.0 के तहत लगाए 43 बायो टॉयलेट।



• समावेशिता, स्वच्छता और सततता की दिशा में सार्थक पहल
बिलासपुर । साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने अपने खनन क्षेत्रों में कार्यस्थलों पर स्वच्छता, समावेशिता और सतत विकास को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। कंपनी ने भारत सरकार के स्पेशल कैम्पेन 5.0 के अंतर्गत कुल 43 बायो टॉयलेट्स स्थापित किए हैं।
इस पहल के तहत सोहागपुर क्षेत्र में 16 और भटगाँव क्षेत्र में 27 बायो टॉयलेट्स का लोकार्पण किया गया। इन आधुनिक शौचालयों की स्थापना से खनन क्षेत्रों में स्वच्छता अवसंरचना को सुदृढ़ करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिला है।
बायो टॉयलेट्स अपशिष्ट प्रबंधन की आधुनिक तकनीक पर आधारित हैं, जिनमें अपशिष्ट को सूक्ष्मजीव क्रिया के माध्यम से जल एवं गैस में परिवर्तित किया जाता है। इससे प्रदूषण में कमी आती है और जल संरक्षण को बढ़ावा मिलता है।

एसईसीएल की यह पहल स्वच्छ भारत अभियान की भावना से प्रेरित है और कार्यस्थलों पर स्वच्छ, सुरक्षित एवं सम्मानजनक वातावरण सृजित करने की दिशा में कंपनी के संकल्प को दर्शाती है। विशेष रूप से महिला कर्मियों के लिए यह कदम कार्यस्थल पर गरिमा और सुविधा सुनिश्चित करने में मील का पत्थर साबित होगा।
खनन क्षेत्रों में समावेशी और स्वच्छ कार्य परिवेश की दिशा में यह प्रयास एसईसीएल की जिम्मेदार खनन नीति और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
स्पेशल कैम्पेन 5.0 भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग की देशव्यापी पहल है, जो 2 से 31 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जा रही है। इसके अंतर्गत मंत्रालयों और सार्वजनिक उपक्रमों में स्वच्छता, रिकॉर्ड प्रबंधन और लंबित प्रकरणों के निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। एसईसीएल इस अभियान के तहत स्वच्छता, डिजिटलीकरण और जनसेवा से जुड़ी अनेक गतिविधियाँ लगातार संचालित कर रहा है।


The News Related To The News Engaged In The Apna Chhattisgarh Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

