बाइक चलाते समय हेलमेट व कार चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगायें – आईजी दीपक झा



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
सरगुजा । पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के परिपालन व वर्तमान समय में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रण लाने के उद्देश्य से आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु सरगुजा रेंज के समस्त जिला मुख्यालयों व थाना चौकी क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम 01 नवम्बर से 15 नवम्बर तक जनजागरूकता यातयात विशेष अभियान चलाने हेतु समस्त पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है तथा नाबालिकों को वाहन चलाने से दूर रखने हेतु इस अभियान को चलाया जा रहा है। यह जनजागरूकता यातायात अभियान संभाग के समस्त थाना चौकी व मुख्य बाजार/स्कूल परिसर/चौक चौराहों तथा भीड़भाड वाले स्थानों पर अधिक से अधिक जनप्रतिनिधि , गणमान्य नागरिकों एवं प्रेस मीडिया बंधुओं की उपस्थिति में पुलिस टीम द्वारा जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित कर यातायात नियमों के बारे में बताते हुये जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलावे। विशेषकर नाबालिकों को वाहन ना चलाने हेतु समझाइस देना , आम नागरिकों हेतु दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की अभिवार्यता को समझाना तथा वाहन को नियंत्रित गति सीमा में चलाने बारे में सुझाव देना व रोड़ सिंग्नल के नियमों को पालन करने इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान करने हेतु मुख्य रूप से ये जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम बलाया जा रहा है। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा ने स्पष्ट रूप से सभी इकाई प्रमुख को निर्देश दिये हैं कि भविष्य में भी दो पहिया वाहन चलाने वालों के लिये हेलमेट व कार चलाने वालों के लिये सीट बेल्ट पूर्णत: अनिवार्य रूप से लगाना होगा। इसके अतिरिक्त उन्होनें कहा कि नशे के हालात में वाहन चालकों , स्टंटबाजी करने वाले , तेज गति वाहन चालक व तीन सवारी बैठाकर बाइक राईडिंग करना तथा रेड सिंग्नल जंप करने वालों के विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

The News Related To The News Engaged In The Apna Chhattisgarh Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

