सभापति आरती तिवारी ने स्कूल में किया सायकल वितरण


अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा । जिले के नवागढ़ विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम – अमोरा (महन्त) स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सरस्वती सायकल योजना के तहत आज कक्षा नवमीं के 43 विद्यार्थी बालिकाओं को सायकल वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सभापति श्रीमति आरती तिवारी , विशिष्ट अतिथि ग्राम सरपंच राकेश कश्यप , प्रभारी प्राचार्य डी एस डिग्रसकर , ललित उपाध्याय , सनत राठौर और सुश्री शालिनी लकड़ा सहित पूरा स्कूल स्टाफ उपस्थित थे। बताते चलें सरस्वती सायकल योजना के तहत स्कूली बच्चों को सायकल वितरण एक महत्वपूर्ण पहल है , जिसका उद्देश्य स्कूली बच्चों को शिक्षा के लिये प्रोत्साहित करना और उनकी स्कूल आने जाने की समस्याओं का समाधान करना है। इस योजना के तहत स्कूली बच्चों को सायकल प्रदान की जाती है , जिससे वे अपने स्कूल तक आसानी से पहुँच सकें और अपनी शिक्षा को जारी रख सकें।
इस योजना के लाभ –
शिक्षा को बढ़ावा – सायकल वितरण योजना से स्कूली बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
स्वास्थ्य लाभ – सायकल चलाने से बच्चों को स्वास्थ्य लाभ भी मिलता है।
आर्थिक लाभ – सायकल वितरण योजना से बच्चों के परिवारों को आर्थिक लाभ भी मिलता है , क्योंकि उन्हें परिवहन पर खर्च नहीं करना पड़ता।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.




