वाद विवाद के चलते हत्या करने के पांच आरोपी जेल दाखिल

0
IMG-20251107-WA1076.jpg

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग । आपसी वाद विवाद को लेकर लाठी डण्डा से मारपीट करते हुये हत्या की घटना को अंजाम देने के पांच आरोपियों को थाना उतई पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
                                              वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार विगत दिवस 05 नवम्बर को रात्रि में राहुल कुमार के साथ गाली गलौच करते हुये उसकी हत्या करने की नियत से लात , घूसा , लाठी – डंडा से मारपीट किया गया था। राहुल कुमार का शव बस स्टैण्ड डुमरडीह उतई चौरहा में मिला , जिसके शरीर पर विभिन्न स्थानों पर चोंट का निशान दिख रहा था। राहुल कुमार की हत्या करने की नियत से मारपीट कर उसके शरीर में अंदरूनी गंभीर चोंट पहुंचाये जाने के कारण उसकी मृत्यु हो गयी। रिपोर्ट पर थाना उतई में मर्ग क्रमांक 108/2025 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर किया गया। आरोपीगणों द्वारा अंदरूनी गंभीर चोंट पहुंचाकर उसकी हत्या किये जाने से अपराध क्रमांक 451/2025 धारा 103 , 296 , 351(3) , 238 , 189 , 190 बीएनएस कायम किया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया है कि पाण्डेय प्लाईवुड फैक्ट्री के साईट इंचार्ज अटल पाण्डेय के साथ पूर्व में राहुल कुमार से काम की बात को लेकर विवाद हुआ था। कार्यस्थल पर साइट इंचार्ज अटल पांडे की बात को राहुल नहीं मानता था तथा उससे बहस करता था। उसी विवाद के चलते राहुल कुमार को अकेला देखकर अटल पाण्डेय अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर गाली गलौच कर धमकाकर लाठी डंडा से मारपीट कर चोंट पहुंचाकर उसकी हत्या किया गया है। प्रकरण के आरोपीगणों का पता तलाश कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुये घटना में उपयोग किये गये लाठी डंडा , मोबाईल , मोटर सायकल , कपड़ा को जप्त किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना उतई पुलिस ने पांचों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना उतई के निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव , सउनि सुरेश पाण्डेय , प्रधान आरक्षक नेमू प्रसाद साहू , आरक्षक धुवनारायण चन्द्राकर , राजीव दुबे , महेश यादव , दिलीप सिदार की उल्लेखनीय भूमिका रही।

मृतक –

राहुल कुमार पिता दया रजक उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम – केर , थाना – कौंच , जिला – गया ( बिहार) हाल पता- पाण्डेय प्लाईवुड फैक्ट्री डुमरडीह ,थाना –  उतई , जिला -दुर्ग (छत्तीसगढ़)।

गिरफ्तार आरोपीगण –

अटल पाण्डेय उर्फ प्रदीप पाण्डेय पिता लालमन पाण्डेय उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम – अडिय्याडीह , थाना – पट्टी , जिला – प्रतापगढ़ (उत्तरप्रदेश) हाल पता – पाण्डेय प्लाईवुड फैक्ट्री परिसर डुमरडीह , थाना – उतई , जिला – दुर्ग (छग) , अंजनी सिंह उर्फ मनीष कुमार पिता दिनेश सिंह निवासी ग्राम – बौओडई , थाना – जिगना , जिला – मिर्जापुर (उत्तरप्रदेश) हाल पता – पाण्डेय प्लाईवुड फैक्ट्री परिसर डुमरडीह , थाना –  उतई , जिला –  दुर्ग , अमरनाथ प्रजापति पिता परमहंस प्रजापति निवासी लकुडी निष्पी बाबू , थाना – गोलबाजार , जिला – गोरखपुर (उत्तरपद्रेश) हाल पता – पाण्डेय प्लाईवुड फैक्ट्री परिसर डुमरडीह , थाना – उतई , जिला – दुर्ग , राहुल सिंह पिता तेजभान सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम – खोहर , थाना – बरगढ़ , जिला – चित्रकूट (उत्तरप्रदेश) हाल पता – पाण्डेय प्लाईवुड फैक्ट्री परिसर डुमरडीह , थाना – उतई , जिला – दुर्ग और अक्षय कुमार पिता दिनेश यादव निवासी ग्राम – भुवापुर , थाना – पंडारका , जिला – पटना (बिहार) हाल पता – पाण्डेय प्लाईवुड फैक्ट्री परिसर डुमरडीह , थाना – उतई , जिला – दुर्ग (छत्तीसगढ़)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!