बिलासपुर जिला कबड्डी प्रीमियर लीग मे जगह बनाने 200 से अधिक खिलाड़ियों ने दिखाया दमख़म।


रिपोर्टर ✒️ मनमोहन सिंह राजपूत
खैरा ।। बिलासपुर कबड्डी प्रीमियर लीग 2025 मे जगह बनाने कोटा ब्लाक के लगभग 200 से अधिक कबड्डी पुरुष खिलाड़ियों ने खेल कौशल का प्रदर्शन किया इस संबंध मे जानकारी देते हुवे एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने बताया की जिला कबड्डी संघ बिलासपुर के द्वारा आयोजित की जाने वाली बिलासपुर जिला कबड्डी प्रीमियर लीग 2025 द्वितीय संस्करण का आयोजन दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह 28 से 30 दिसंबर तक आयोजित किया जायेगा इस प्रतियोगिता के लिए कोटा ब्लाक के सभी खिलाड़ियों के लिए प्राथमिक शाला प्रांगण कबड्डी मैदान पिपरपारा कोटा मे ट्रायल रखा गया था ।



जिसमे लगभग 200 से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीयन कराकर अपने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया है बिलासपुर जिला कबड्डी प्रीमियर लीग का दूसरा संस्करण का आयोजन रतनपुर मे किया जायेगा जिसमे चयनित खिलाड़ियों का पुरुष वर्ग मे 8 टीम बनाकर लीग कम नाक आउट पद्धति से मैच कराया जायेगा इस प्रतियोगिता मे चारो ब्लाक से दो दो टीम भाग लेगा इस तरह का आयोजन कराने का मुख्य उद्देश्य गॉव मे छिपी हुवी खिलाड़ियों के प्रतिभा को सामने लाना है जिससे खिलाडी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर नाम रोशन कर सके ज़ब से जिला कबड्डी संघ के मार्गदर्शन मे छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है तब से अब तक बिलासपुर जिला से 4 खिलाडी प्रो कबड्डी लीग मे चयनित होकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है इस बार भी दो खिलाडी प्रो कबड्डी टीम बंगाल वारियस टीम मे शामिल है कोटा ब्लाक कबड्डी प्रीमियर लीग चयन ट्रायल को सफल बनाने के लिए कोटा ब्लाक कबड्डी संघ अध्यक्ष राय सिंह यादव उपाध्यक्ष राम कुमार मरावी कोटा ब्लाक कबड्डी संघ कोषाध्यक्ष धाम सिंह मरावी, कोटा ब्लाक कबड्डी संघ सचिव नन्द कुमार धुर्वे, रतनपुर जोन प्रभारी धन सिंह पोर्ते, कोटा जोन प्रभारी हेम सिंह पोर्ते, बेलगहना जोन प्रभारी शिव शंभू जगत, शिव कुमार कैवर्त कोटा ब्लॉक संघ निर्णायक कैलाश पोर्ते, नन्द कुमार मरावी, परमेश्वर खुसरो, शिव कुमार श्रीवास, विरस राज गुलाब सिंह श्याम व चमरू कैवर्त विजय राज आदि की उपस्थिति मे ट्रायल सम्पन्न हुवा और बिलासपुर जिला कबड्डी प्रीमियर लीग को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारी व सदस्य जूटे हुवे है।


The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



