ख़बर का असर: हिस्ट्रीशीटर कुख्यात अपराधी मोस्ट वांटेड वीरेंद्र तोमर गिरफ्तार।

0
Screenshot_20251110_185737.jpg

जावेद अली आजाद/ ब्यूरो छत्तीसगढ़

रायपुर ।। वीरेंद्र तोमर और उसका भाई रोहित तोमर, इन दोनों भाइयों के खिलाफ रायपुर के भिन्न–भिन थानों में जबरन वसूली, मारपीट जान से मारने की धमकी,सूदखोरी गोलीबारी, अपहरण जैसे 12 संगीन अपराधिक मामले थाने रिपोर्ट दर्ज है। इसी प्रकार ये लोग अनेकों बार जेल की हवा खा चुके हैं। 162 दिन बाद वीरेंद्र तोमर को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर हिरासत में लिया है। जबकि वहीं रोहित तोमर अब भी फरारी काट रहा है।

पुलिस प्रशासन ने निकाली वीरेंद्र तोमर की जुलूस

सड़कों पर जुलूस के दौरान जब पुलिसकर्मी उसे मठपारा की ओर ले जा रहे थे, तभी अचानक वीरेंद्र की तबीयत बिगड़ गई। वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिसकर्मियों ने उसे संभाला और गाड़ी में बैठाकर थाने लाया गया। इस दृश्य को देखने के लिए मौके पर मौजूद लोग भी हैरान रह गए। यह वही व्यक्ति था जो कभी व्यापारियों को डराकर लाखों रुपये ऐंठता था।

अवैध सुधखोरी और रिश्वतखोरी से बना गोल्डमैन –

आपको बता दें कि मोस्ट वांटेड वीरेंद्र तोमर राजधानी रायपुर में गोल्डमैन के नाम से कुख्यात अपराधी के नाम से जाना जाता है। उसने सुधखोरी और रिश्वतखोरी से पैसा अर्जित कर लाखों का सोना खरीदा और सोने के गहनों को शाही अंदाज में पहनकर सार्वजनिक जगहों पर घूमता था। इसी प्रकार भाटागांव में उसका आलीशान बंगला है और शहर के हिस्सों में करोड़ों की संपत्तियां, निजी सुरक्षा गार्ड्स की फौज और महंगी गाड़ियां उसके रसूखदारी से समूचे क्षेत्र में फेमस है। अपराधिक गतिविधियों को लगातार अंजाम देते हुए हिस्ट्रीशीटर के नाम से प्रसिध्द है। इनके खिलाफ वीआईपी रोड, भाठागांव, कबीर नगर, कोतवाली, आजाद चौक, गुढियारी, अमलीडीह व हलवाई लाइन समेत कई थाना क्षेत्रों में मामले दर्ज हैं। पुलिस प्रशासन ने वीरेंद्र तोमर को ग्वालियर से गिरफ्तार कर जिस क्षेत्र में दादागिरी, मारपीट और लोगों को डरा धमकाकर अवैध वसूली करता था। बता दें कि पुलिस प्रशासन ने वीरेंद्र तोमर को गिरफ्तार कर तोमर की सड़क पर जुलूस रैली निकाली।इस कार्यवाही में छत्तीसगढ़ पुलिस की एंटी क्राइम और साइबर यूनिट तथा ग्वालियर की रिसोल थाना पुलिस की संयुक्त टीम की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!